scorecardresearch
 

Agra: प्रेमी- प्रेमिका को ग्रामीणों ने खेत में पकड़ा, फिर मंदिर में करवा दी शादी, वीडियो वायरल

आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र के पटलुआपुरा गांव में खेत में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. प्रेमी लक्ष्मण और प्रेमिका प्रीति को गांव वालों ने मंदिर ले जाकर शादी करवा दी. पहले से सगाई और दहेज की वजह से परिवारों ने साथ नहीं दिया. दोनों ने शपथ पत्र में अपनी मर्जी से शादी की बात मानी है.

Advertisement
X
मंदिर में कराई प्रेमी जोड़े की शादी
मंदिर में कराई प्रेमी जोड़े की शादी

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एक गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है. फतेहाबाद के पटलुआपुरा गांव में ग्रामीणों ने खेत में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को पकड़ लिया. इसके बाद गांव वालों ने मंदिर में दोनों की शादी करवा दी.

22 साल का लक्ष्मण सिंह पटलुआपुरा गांव का रहने वाला है, जबकि 20 साल की प्रीति शाहबेद गांव की रहने वाली है. दोनों की पहचान एक साल पहले मोबाइल की दुकान पर हुई थी, जहां लक्ष्मण काम करता था. मोबाइल ठीक कराने आई प्रीति से बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया.

ग्रामीणों में प्रेमी जोड़े को खेत में पकड़ा 

24 जून को प्रीति ने लक्ष्मण को मिलने के लिए बुलाया. लक्ष्मण करीब 8 किलोमीटर दूर से मिलने पहुंचा. दोनों खेत में बात कर ही रहे थे कि कुछ ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया. गांव वालों ने दोनों को पकड़ा और पास के मंदिर ले जाकर शादी करवा दी.

लक्ष्मण ने बताया कि उसकी सगाई पहले ही हो चुकी है, लेकिन प्रीति के परिवार को रिश्ता मंजूर नहीं था क्योंकि लड़के वालों ने दहेज में 5 लाख रुपये मांगे थे. शादी के बाद गांव के देवी मंदिर में वैदिक मंत्रों के साथ विवाह हुआ.

Advertisement

मंदिर में कराई प्रेमी जोड़े की शादी 

बाद में दोनों ने शपथ पत्र भी बनवाया, जिसमें लिखा गया कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है. दोनों ने एक-दूसरे को जीवनसाथी मानने की बात भी कही है. दो स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में यह शपथ पत्र प्रमाणित किया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement