scorecardresearch
 

UP: मुरादाबाद में हाईवे पर भीषण हादसा, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ है. देर रात कार कुंदरकी थाना इलाके के आगरा नेशनल हाईवे स्थित बिस्कुट फैक्ट्री पर पहुंची. इसी दौरान कार ड्राइवर को जपखी लगी, जिससे कार का बैलेंस बिगड़ गया और कार सड़क किनारे खड़े वाहन से जा टकराई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ है. कुंदरकी थाना क्षेत्र में आगरा नेशनल हाईवे पर बिस्कुट फैक्ट्री के पास देर रात सड़क किनारे खड़े वाहन में होंडा अमेज कार जा टकराई. इससे कार में मौजूद चार लोगों की मौत हो गई. इसमें 3 महिलाएं और 1 पुरुष था. बताया जा रहा है कि कार सवार लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. 

जानकारी के अनुसार, मुंबई से इकराम की पत्नी नरगिस और बेटी अल्फी फ्लाइट से दिल्ली आए थे. नरगिस के साथ उसकी भतीजी सिमरन और शमीम भी था. सभी कार में सवार सभी होकर रवाना हुए. 

आगरा नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा

देर रात कार कुंदरकी थाना इलाके के आगरा नेशनल हाईवे स्थित बिस्कुट फैक्ट्री पर पहुंची. इसी दौरान कार ड्राइवर को जपखी लगी, जिससे कार का बैलेंस बिगड़ गया और कार सड़क किनारे खड़े वाहन से जा टकराई.

मुंबई में रहता है नरगिस का परिवार

नरगिस की ससुराल संभल जिले के सिरसी में है, उसका परिवार मुंबई में रहता है. इस हादसे को लेकर एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि ड्राइवर को झपकी आने से ये हादसा हुआ है. इसमें चार लोगों की मौत हुई है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

Advertisement

खड़ी गाड़ी से हादसे 22 फीसदी बढ़े

बताते चलें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 'भारत में सड़क दुर्घटनाएँ-2022' पर वार्षिक रिपोर्ट प्रकाशित की है. इस रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 में कुल 4,61,312 सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं जिसमें 1,68,491 लोगों की जान चली गई. जबकि 4,43,366 लोग घायल हो गए थे.

रिपोर्ट के अनुसार, हर एक घंटे में 53 सड़क हादसे हुए और हर एक घंटे में 19 लोगों ने सड़क हादसों में जान गंवाई. इनमें सीट बेल्ट और हेलमेट का इस्तेमाल न करने वालों की संख्या सबसे अधिक रही. आंकड़ों के मुताबिक, खड़े वाहन से टक्कर के मामलों में सबसे अधिक 22 फीसदी की वृद्धि देखी गई. वहीं आमने-सामने टक्कर के मामलों में भले ही 2.1 फीसदी की वृद्धि देखी गई लेकिन यह एक्सीडेंट का दूसरा सबसे बड़ा प्रकार है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement