यूपी के झांसी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शादी के महज तीन महीने बाद 28 साल के युवक बृजेन्द्र रायकवाड़ ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की मां गुलाब देवी ने बहू और उसके मायकेवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की मां का कहना है कि बृजेन्द्र की शादी 18 फरवरी 2025 को ललितपुर जिले की एक युवती से हुई थी. शुरुआत में सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन धीरे-धीरे घर का माहौल बदल गया. बहू अक्सर झगड़ा करती थी और खुश नहीं थी. बाद में परिवार को जानकारी मिली कि बहू का मायके में किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था और शादी के समय ही वह गर्भवती थी.
गुलाब देवी ने बताया कि उन्होंने बहू के गर्भ में पल रहे बच्चे को भी स्वीकार कर लिया था और बेटे को समझाया था कि अब सब कुछ सामान्य तरीके से चलाना है. लेकिन बहू और उसकी मां लगातार बेटे को धमकाती थीं. मृतक की मां का आरोप है कि सास-बहू ने मिलकर उनके बेटे को मानसिक रूप से इतना परेशान किया कि उसने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया.
गुलाब देवी ने रोते हुए बताया कि उनका बेटा एक फैक्ट्री में मशीन चलाने का काम करता था. वह मेहनती और सीधा-सादा लड़का था. मंगलवार रात को बहू से झगड़े के बाद उसने जहर खा लिया. सुबह जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
इस संबंध में बबीना थाना प्रभारी अजमेर भदौरिया ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि जब मीडिया ने पुलिस अधिकारियों से कैमरे पर बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.