दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर 1 करोड़ पांच लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया है. रामदास गुप्ता (78) और उनकी पत्नी सुमित्रा गुप्ता (75) के घर पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला किया और उन्हें बंधक बनाकर लूटपाट को अंजाम दिया. पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में नौकर चंदन (20) और उसके दो साथियों ओमप्रकाश (20) और सुनील कुमार (28) को गिरफ्तार किया है.
45 मिनट तक घर में लूटपाट करते रहे बदमाश
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि दो नकाबपोश बदमाश चाकू लेकर रामदास गुप्ता के घर में घुस आए. उस समय दंपति रात 9:30 बजे टीवी देख रहे थे. बदमाश उन्हें धमकाकर अलमारी तक ले गए और करीब 45 मिनट तक घर की कीमती वस्तुओं को खंगालते रहे.
रामदास गुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि बदमाशों ने 80 लाख रुपये के सोने के गहने और 25 लाख रुपये नकद लूट लिए. घटना के बाद आरोपियों ने मुख्य दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और फरार हो गए.
नौकर ही निकला मास्टरमाइंड
रामदास ने पुलिस को बताया कि लूट के दौरान एक बदमाश ने उनके नौकर चंदन का नाम लिया और उसके सामने ही फोन पर बात की. चंदन घटना से एक घंटे पहले घर से निकला था. रामदास को शुरू से ही शक था कि यह पूरी योजना चंदन की है. घटना के बाद, दंपति ने कमरे से बाहर आकर अपने गार्ड विष्णु को चेक किया, जो अपने कमरे में बंधा हुआ पाया गया. उन्होंने गार्ड को छुड़ाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने रामदास की शिकायत के आधार पर चंदन और अन्य को संदिग्ध मानकर जांच शुरू की. शुक्रवार को पुलिस ने चंदन और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों से 10.5 लाख रुपये नकद और 50 लाख रुपये के गहने बरामद किए हैं. पुलिस उपायुक्त (DCP) राजेश कुमार ने कहा कि लूट की बची रकम की बरामदगी के लिए प्रयास जारी हैं.