scorecardresearch
 

नोएडा में निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर 2 मजदूरों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नोएडा में दो अलग-अलग घटनाओं में निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर दो मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि पहली घटना रविवार को सेक्टर-27 में हुई, जहां निरंजन तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत में काम करते समय गिर गया. वहीं, दूसरी घटना नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में रविवार को हुई. मामले में आगे की जांच जारी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

उत्तर प्रदेश के नोएडा में दो अलग-अलग घटनाओं में निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर दो मजदूरों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों के दी गई है. वहीं, घटना की जामकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और रो-रोकर बुरा हाल है.   

पुलिस ने सोमवार को एक न्यूज एजेंसी के जानकारी देते हुए बताया कि बिल्डिंग से गिरकर मरे मजदूरों की पहचान निरंजन (40) और दिनेश (40) के रूप में हुई है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पहली घटना रविवार को सेक्टर-27 में हुई, जहां निरंजन तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत में काम करते समय गिर गया.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: ट्रांसपोर्ट नगर में बिल्डिंग गिरने से अबतक 8 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा जख्मी

झुंझुनू जिले का रहने वाला दिनेश की मौत

आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में रविवार को हुई, जहां राजस्थान के झुंझुनू जिले का रहने वाला दिनेश (40) निर्माणाधीन इमारत में काम करते समय गिर गया.

ये भी पढ़ें- लखनऊ बिल्डिंग हादसे में अबतक 8 मौतें, चार साल पहले ही हुआ था निर्माण, खंभे में आ गई थी दरार

Advertisement

मामले में की जा रही है आगे की जांच

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement