scorecardresearch
 

UP: शाहजहांपुर में मां के हाथ से नवजात बच्ची को छीनकर फरार हो गए बाइक सवार

यूपी के शाहजहांपुर में दो बाइक सवार एक महिला के हाथ से उसकी नवजात बच्ची को छीनकर फरार हो गए. जिस वक्त यह घटना हुई उस समय महिला अपनी सास के साथ अस्पताल से लौट रही थी. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और बच्ची को ढूंढने के लिए कई टीमों का गठन किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

यूपी के शाहजहांपुर में हैरान कर देने वाली वारदात हुई है. बाइक सवार दो लोग एक नवजात बच्ची को उसकी मां के हाथ से छीनकर फरार हो गए.

इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने शनिवार को शाहजहांपुर में एक 15 दिन की बच्ची को उसकी मां की गोद से उस समय छीन लिया जब वो उसे लेकर अस्पताल से घर वापस जा रही थी.

जलालाबाद थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया.

घटनास्थल का दौरा करने वाले एडिशनल एसपी मनोज कुमार अवस्थी ने कहा कि पड़ोसी जिले हरदोई के पुलिस स्टेशनों को भी सतर्क कर दिया गया है और अपराधियों को जल्द ही पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

दरअसल मांझा गांव की रहने वाली सुनीता अपनी 15 दिन की बेटी के लिए दवा लेने के लिए अपनी सास के साथ अस्पताल गई थी. जब वह घर लौट रही थी, तो मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने उसकी गोद से बच्चे को छीन लिया और तेजी से भाग गए. अब महिला जल्द से जल्द अपना बच्चा वापस चाहती हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement