यूपी के बिजनौर के एक इलाके में विशालकाय किंग कोबरा मिलने से हड़कंप मच गया. जैसे ही घरवालों ने सांप को देखा उनके होश उड़ गए. चीख-पुकार सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. आनन-फानन में पुलिस और रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई. जिसके बाद टीम ने बड़ी सावधानी से सांप को काबू में किया और उसे सही जगह ले जाकर छोड़ा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, पूरा मामला बिजनौर के कालागढ़ की केंद्रीय कॉलोनी के एक आवास का है, जहां बीते दिन करीब 12 फीट लंबा एक किंग कोबरा घुस आया था. जिसको देखकर घर के लोगों में दहशत फैल गई. उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया और घर के बाहर निकल आए. बाद में वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पाते ही वन विभाग की टीम भी आ गई. पुलिस बल भी पहुंच गया.
काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम सांप को रेस्क्यू करने में कामयाब हुई. सांप करीब 12 फीट लंबा था. वो फन फैलाकर खड़ा हो जा रहा था. उसकी आवाज सुनकर लोग सहम जा रहे थे. मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे किंग कोबरा फन फैलाकर खड़ा हुआ है. वह आसपास लोगों को देखकर फुफकार मार रहा है. वन विभाग की टीम उसे काबू में करने में जुटी हुई है. सांप इतना लंबा और खतरनाक है कि उसे देखकर मोहल्लेवासियों की रूह कांप गई.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से फतेहपुर में एक युवक को सांप बार-बार काट रहा है. वो अब तक सात बार युवक को शिकार बना चुका है. गनीमत है कि हर बार इलाज के बाद वो बच जा रहा है. इस घटना के चलते सांप को लेकर बिजनौर के कॉलोनीवासी दहशत में आ गए. हालांकि, सांप के रेस्क्यू के बाद उन्होंने राहत की सांस ली.