scorecardresearch
 
Advertisement
उत्तर प्रदेश

UP: ठंड और कोहरे से रेलवे की रफ्तार पर ब्रेक! कई ट्रेनें लेट, सड़क यातायात पर भी असर

Railway
  • 1/8

उत्तर प्रदेश में लगातार घने कोहरे और ठंड की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. घने कोहरे की वजह से सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ रहा है. एक तरफ कोहरे की वजह से यूपी में कई जगह सड़क हादसे भी हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार भी रोक दी है. आलम यह है कि अपने सही समय से चलने के लिए मशहूर, देश की शान समझी जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन भी 10-10 घंटे की देरी से चल रही है. (Photo: ITG)

Cold Wave
  • 2/8

सहारनपुर में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. रात का न्यूनतम तापमान गिरकर 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. बारिश न होने के कारण सूखी ठंड से लोग ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं. लगातार गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने खुले में न सोने की एडवाइजरी जारी की है.

घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम लगा दिया है. कोहरे की वजह से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से होकर गुजरने वाली नई दिल्ली से पटना जाने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली से चलकर हावड़ा जाने वाली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस और नई दिल्ली से चलकर सियालदह जाने वाली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 10-10 घंटे की देरी से चल रही हैं. (Photo: ITG)

Dense Fog
  • 3/8

राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ मगध एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें भी कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं. एक तरफ जहां कोहरे की वजह से ट्रेनें देरी से चल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर ट्रेनों के इंतजार ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. (Photo: ITG)

Advertisement
Cold Wave
  • 4/8

प्रयागराज में इन दिनों पड़ रही ठंड अब लोगों को परेशान करने लगी है. यहां न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक पहुंच गया है. ठंड का असर आम जनजीवन पर भी पड़ रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. मुजफ्फरनगर जिले की बात करें तो यहां रात का तापमान 5.3 डिग्री तक गिर जा रहा है. जिसके चलते ठंड में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोए, इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. आलाधिकारी खुद सड़कों पर उतरकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है, वहीं रैन बसेरों को भी प्रशासन द्वारा पूरी तरह दुरुस्त कर दिया गया है. (Photo: ITG)

Kanpur
  • 5/8

कानपुर देहात में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. सुबह से ही सड़कों और हाईवे पर कोहरा दिखाई दे रहा है. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार थम गई है. लोग गाड़ियों की हेडलाइट/फॉग लाइट जलाकर ही धीरे‑धीरे आगे बढ़ रहे हैं. हालांकि दोपहर में धूप होने से लोगों को राहत भी मिल रही है. कोहरे की वजह से सड़कों पर लोग भी कम दिखाई दे रहे हैं.

यूपी के कौशाम्बी जिले में भी ठंड के साथ घने कोहरे ने दस्तक दे दी है. घने कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है. हाईवे से लेकर शहर की सड़कों तक विजिबिलिटी बेहद कम हो चुकी है. देर शाम से शुरू हुआ कोहरा सुबह होते‑होते इतना घना हो गया कि लोगों को कुछ ही दूरी तक देख पाना मुश्किल हो गया. घने कोहरे के चलते नेशनल हाईवे पर आने‑जाने वाले वाहनों को थोड़ी दूर तक भी दिखाई देना मुश्किल हो रहा है. यहां वाहन की लाइट जलाकर सड़क पर वाहन रेंगते हुए चलते दिखाई दिए. ठंड से राहगीरों और स्कूली बच्चों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

(Photo: ITG)

 

Fog
  • 6/8

औरैया में शीतलहर, भीषण कोहरे और सर्दी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. कोहरे और सर्दी से लोग काफी परेशान हैं, वहीं वाहनों की स्पीड भी थम गई है. लोग घरों के अंदर दुबके नजर आ रहे हैं और जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं. सर्दी से बचाव के लिए आग का सहारा लिया जा रहा है. उधर नेशनल हाईवे कानपुर‑इटावा मार्ग पर कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार थम गई है. भीषण कोहरे के कारण ड्राइवर अपने वाहनों को धीमी गति से गंतव्य स्थानों तक ले जा रहे हैं. 

यूपी का हाथरस शहर सोमवार की रात से घने कोहरे की चादर में लिपट गया है. घने कोहरे और ठंड से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी है. दृश्यता कम होने की वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.  वहीं, उन्नाव में घने कोहरे की शुरुआत हो गई है. यहां सुबह सवेरे से ही जबरदस्त कोहरा देखा गया. उन्नाव से कानपुर की तरफ सुबह 8:30 बजे तक लोगों का कोहरे के कारण चलना मुश्किल दिखाई दिया. आलम यह हुआ कि कोहरे के चलते सड़क पर चलने वाले वाहनों को लाइट जलाकर निकलना पड़ रहा है. वहीं, आगरा‑लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे की वजह से हादसे हो रहे हैं. आज सुबह करीब 5 बजे एक फॉर्च्यूनर कार के एक्सीडेंट में गाज़ियाबाद के चार लोगों की मौत हो गई. सभी लोग गाज़ियाबाद से लखनऊ जा रहे थे. घने कोहरे की वजह से अब घटनाएं और बढ़ सकती हैं. (Photo: ITG)

UP Fog
  • 7/8

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में घना कोहरा छाया है और सुबह से ही पूरा इलाका कोहरे की सफेद चादर में लिपटा नजर आ रहा है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, जो सिर्फ 5 मीटर के आसपास है. जनपद के रामनगर, रामसनेहीघाट और फतेहपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा. इससे सड़कों पर वाहनों की गति धीमी हो गई और वे रेंगते हुए आगे बढ़े. लखनऊ‑बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग और रेल मार्ग पर भी कोहरे का व्यापक प्रभाव देखा गया. उधर नेशनल हाईवे‑27 पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई है. ड्राइवरों को गाड़ियां इंडिकेटर और फॉग लाइट के सहारे चलानी पड़ रही हैं.

फर्रुखाबाद में मौसम का हाल यह है कि चारों तरफ गहरा कोहरा नजर आ रहा है. हाईवे हो या ग्रामीण क्षेत्र, हर तरफ कोहरा ही नजर आ रहा है. कोहरे के कारण सड़कों पर अब आवागमन कम हो गया है. सड़कों पर चलने वाले वाहनों की गति भी धीमी हो गई है. वहीं वाहन फॉग लाइट का इस्तेमाल कर वाहन चला रहे हैं. घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है. फर्रुखाबाद के इटावा‑बरेली हाईवे पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी नजर आई. घने कोहरे के कारण दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. कोहरे के चलते वाहन चालकों को सावधानी भी बरतनी पड़ रही है. (Photo: ITG)
 

dense fog Uttar Pradesh
  • 8/8

बिजनौर में भी ठंड का कहर दिखाई देने लगा है. पिछले तीन दिन से कोहरे के चलते ठंड अचानक बढ़ी है, जिसके कारण लोगों को घरों से निकलने में दिक्कत महसूस हो रही है. कोहरे के कारण लोगों को वाहन चलाने में भी परेशानी हो रही है, क्योंकि विजिबिलिटी 10 से 20 मीटर के बीच होने के कारण वाहन चलाने में ज्यादा समस्या आ रही है और यह हालत हाईवे की है. चाहे वह देहरादून‑नैनीताल हाईवे हो या फिर दिल्ली‑पौड़ी नेशनल हाईवे, यहां पर कोहरे की मार अधिक है. इसलिए वाहनों की रफ्तार पर भी यहां ब्रेक लग रहे हैं.

आज अचानक बिजनौर में मौसम बदला है और सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. कोहरे के साथ‑साथ ठंडी हवाएं भी चल रही हैं और सर्द हवा के चलते ठिठुरन भी बढ़ गई है. सुबह और शाम को ठंड का असर सबसे ज्यादा लोगों को परेशान कर रहा है, क्योंकि सुबह का तापमान 6 डिग्री के आसपास पहुंचने के कारण ठंड का ज्यादा असर दिखाई देने लगता है. ठंड से थोड़ी राहत दिन में धूप निकलने पर जरूर मिलती है और लोग राहत की सांस लेते हैं. (Photo: ITG)

Advertisement
Advertisement