scorecardresearch
 

अमेरिका: McDonald's बर्गर खाने के बाद E Coli संक्रमण, एक शख्स की मौत, दर्जनों बीमार

McDonald's का क्वार्टर पाउंडर हैमबर्गर खाने के बाद करीब 49 लोगों के बीमार होने की खबर है. दस लोग इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किए गए हैं.

Advertisement
X
McDonald's
McDonald's

अमेरिका (USA) में McDonald's बर्गर खाने के बाद ई. कोली संक्रमण से कई लोगों की मौत का मामला सामने आया है. अमेरिकी रोग नियंत्रण केंद्र ने मंगलवार को बताया कि मैकडॉनल्ड्स के क्वार्टर पाउंडर हैमबर्गर से ई. कोली संक्रमण हुआ, जिससे एक शख्स की मौत हो गई. यह संक्रमण 10 राज्यों में फैला हुआ है, जिससे दर्जनों लोग बीमार हो गए. कोलोराडो 26 लोगों के बीमार होने की खबर है. एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि मैकडॉनल्ड्स के सबसे लोकप्रिय मेनू आइटम में से एक से जुड़े ई. कोली प्रकोप ने 49 लोगों को बीमार कर दिया है और 10 लोगों को इलाज के हॉस्पिटल भेजा गया है.

इसमें शामिल स्ट्रेन, ई. कोली O157:H7, गंभीर बीमारी की वजह बन सकता है. यह 1993 में आई महामारी से भी जुड़ा है, जिसमें Jack in the Box में अधपके हैमबर्गर खाने वाले चार बच्चों की मौत हो गई थी.

जांच में क्या मिला?

दुनिया की सबसे बड़ी फास्ट-फूड चेन के शेयर्स में एक्सटेंडेड ट्रेड में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई. एक लाइवस्टॉक ट्रेडर ने कहा कि यह प्रकोप बुधवार को बीफ की मांग को खतरे में डालकर अमेरिकी मवेशी वायदा पर भी दबाव डाल सकता है. CDC के मुताबिक, प्रकोप की जांच के दौरान लोगों ने बताया कि उनकी बीमारी शुरू होने से पहले उन्होंने मैकडॉनल्ड्स में खाना खाया था और ज्यादातर ने क्वार्टर पाउंडर हैमबर्गर खाने के बारे में बताया. 

CDC ने कहा कि बीमारी से जुड़े विशिष्ट घटक की पहचान नहीं की गई है, लेकिन जांचकर्ता ताजा, कटे हुए प्याज और ताजा बीफ पैटी पर ध्यान दे रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: McDonald's में कुक बने डोनाल्ड ट्रंप! लोगों को परोसे फ्राइज, देखें Video

मैकडॉनल्ड्स के नॉर्थ अमेरिका चीफ सप्लाई ऑफिसर सीजर पिना ने एक बयान में कहा, "शुरुआती जांच में पता चलता है कि बीमारियों का एक सबसेट क्वार्टर पाउंडर में इस्तेमाल किए गए कटे हुए प्याज से जुड़ा हो सकता है और इसे एक ही सप्लायर द्वारा खरीदा जाता है."

मैकडॉनल्ड्स ने जांच जारी रहने तक प्रभावित राज्यों के स्टोर से क्वार्टर पाउंडर हैमबर्गर के लिए इस्तेमाल किए गए कटे हुए प्याज और बीफ पैटीज को हटा दिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement