Tejashwi Yadav-Rachel Wedding: RJD Chief Lalu Prasad Yadav के बेटे Tejashwi Yadav शादी करने के बाद 13 December को पहली बार पत्नी Rajshri उर्फ Rachel के साथ Patna पहुंचे. शादी के बाद पहली बार media के सामने आए Tejashwi और उनकी पत्नी ने AajTak से खास बातचीत में कई सवालों के जवाब दिए. छिप-छिपाकर और साधारण ढंग से शादी करने के सवाल पर Tejashwi Yadav ने कहा कि छिप-छिपाकर शादी करने जैसा कुछ नहीं था. दोनों परिवारों के आशीर्वाद से शादी संपन्न हुई है. वह बोले, 'हमने पहले से तय किया था कि शादी के बाद Bihar आकर reception करेंगे.' वहीं, सिंपल शादी के सवाल पर पत्नी Rajshri उर्फ Rachel ने कहा कि हम चाहते थे कि शादी में परिवार के लोग रहें और आशीर्वाद दें. शादी में कम लोगों के बुलाने के सवाल Tejashwi Yadav ने कहा कि corona new variant भी आ गया है और शादी के लगन में जगह भी कम मिलती है. अगर ऐसे में सभी को शादी में Delhi बुलाया जाता तो कहां फिट कर पाते. इसलिए हमने reception की सोची, reception भी शादी का एक पार्ट है. देखिए ये वीडियो.