तानाशाह किम जोंग उन के देश नॉर्थ कोरिया में जनता के लिए अब एक और अजीबोगरीब नियम लागू हो गया है. उत्तरी कोरिया (North Korea) के तानाशाह (Dictator) किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने देश में काले कोट (Black coat) पर बैन (Ban) लगा दिया है. अब अगर आप उत्तरी कोरिया (North Korea) में ब्लैक लेदर कोट (Black leather Coat) पहने दिख गए तो आपको जेल (Jail) हो सकती है. जानें क्या है वजह.