इंटरनेट पर हाथी के बच्चे के कई सारे मनमोहक वीडियो देखने को मिल जाते हैं. दुनियाभर के हाथी के बच्चों की नादान हरकतों की वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों लोग देखते हैं. अब ऐसा ही एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक हाथी का बच्चा नहाने के दौरान तालाब के पानी में आनंद लेता हुआ दिखाई दे रहा है. हाथी इस कदर मौज ले रहा है मानो वो छुट्टियां मनाने आया हो. पानी में अपने चारों पैर इधर-इधर फैला कर ये नन्हा हाथी मजे से स्विमिंग पूल वाली फीलिंग के साथ नहाता दिखाई दे रहा है. 25 सेकेंड के इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांता नंदा ने शेयर किया है. देखिए.