यह कुछ अजब संयोग है कि सलमान खान जब भी राजस्थान जाते हैं या किसी ना किसी रूप में राजस्थान से जुड़ता है, तो कोई ना कोई विवाद ज़रूर खड़ा हो जाता है. ताज़ा मामला फिल्म वीर का है. राजपूत समाज के एतराज के बाद राजस्थान के कुछ शहरों में वीर पर रोक लगा दी गई है.