scorecardresearch
 

मिल गया Time Travel का सबूत? साल 1941 की फोटो में दिखी ऐसी चीज

हाल में चर्चा में आई एक पुरानी तस्वीर में एक डरावनी डिटेल देखने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं. ज्यादातर लोग इसे टाइम ट्रैवल से जोड़ रहे हैं. 1941 में एडवर्ड रॉस्कम द्वारा शिकागो के साउथ साइड पर ली गई दिमाग चकरा देने वाली ब्लैक ए़ंड व्हाइट तस्वीर ने कुछ गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement
X
फोटो- reddit/timetravelercaught
फोटो- reddit/timetravelercaught

समय यात्रा या Time Travel एक ऐसी चीज है जिसके बारे में लोगों को जितनी कम जानकारी है उतना ही ज्यादा वे उसके बारे में जानना चाहते हैं. इसके अलावा टाइम ट्रैवल के कई किस्से और दावे प्रचलित हैं.इसी तरह एक पुरानी तस्वीर ने भी इसको लेकर बहस छेड़ दी है.
 
इस पुरानी तस्वीर में एक डरावनी डिटेल देखने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं. ज्यादातर लोग इसे टाइम ट्रैवल से जोड़ रहे हैं.

साल 1941 में एडवर्ड रॉस्कम द्वारा शिकागो के साउथ साइड पर ली गई दिमाग चकरा देने वाली ब्लैक ए़ंड व्हाइट तस्वीर ने कुछ गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. तस्वीर में एक सिनेमाघर के बाहर आकर्षक कपड़े पहने बच्चों की एक कतार दिखाई दे रही है. इसमें सबसे आगे खड़े लड़के ने हाथ में आईपैड जैसा दिखने वाला कुछ पकड़ रखा है. इसे टाइमट्रैवलरकॉट नामक रेडिट थ्रेड पर पोस्ट किया गया था. लोगों का कहना है कि ये कोई टाइम ट्रैवलर है जो पास्ट में गया है.

कई लोग लड़के के हाथ में आईपैड होने के इस दावे को पूरी तरह सच मान रहे हैं जबकि कई लोगों ने कहा कि यह ऐप्पल आईपैड के बजाय सिर्फ एक बाइबिल या नोटबुक हो सकती है - जिसे पहली बार 2010 में बनाया गया था. एक यूजर ने कहा- मुझे यह एक किताब की तरह लग रही है. ऐतिहासिक सिनेमा एटिकेट के बारे में विस्तार से बताते हुए, एक अन्य ने कहा 'फिल्म के शुरुआती दिनों में लोग पेन और नोटपैड लेकर जाया करते थे.'

एक शख्स ने सवाल उठाया - अगर कोई टाइम ट्रैवल कर सकता है, उसके पास आईपैड है तो वह उसे लेकर मैं 1941 में 'द एल्ड्रिच फैमिली' का मैटिनी देखने के लिए शिकागो के साउथ साइड क्यों जाएगा?'   एक ने लाइन में खड़े लड़कों की तारीफ की और लिखा- 'आश्चर्यजनक है कि ये सभी कितने अच्छे कपड़े पहने हुए हैं. छोटे लड़कों की टोपी बहुत गजब हैं.'

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement