'दुनिया की सबसे लंबी महिला' का खिताब अपने नाम करने वाली रुमेसा गेलगी (Rumeysa Gelgi) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वजह है उनका पहला हवाई सफर. दरअसल, पहली बार प्लेन से यात्रा कर रहीं रुमेसा के लिए छह सीटों को जोड़कर एक सीट बनाई गई थी. क्योंकि 7 फीट 7 इंच लंबी रुमेसा के लिए सामान्य सीट पर बैठना मुमकिन नहीं था.
प्लेन में सवार रुमेसा की तस्वीर भी सामने आई है. इस तस्वीर को खुद उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे टर्किश एयरलाइन के विमान में रुमेसा गेलगी एक स्ट्रेचरनुमा लंबी सीट पर लेटी हुई हैं.
द मिरर के अनुसार, प्लेन में जगह बनाने के लिए 6 इकॉनमी सीटों को स्ट्रेचर में बदल दिया था. जिसके बाद 'दुनिया की सबसे लंबी महिला' रुमेसा हवाई सफर पर निकलीं. उन्होंने तुर्की के इस्तांबुल से संयुक्त राज्य अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के लिए उड़ान भरी. ये सफर करीब 13 घंटे का था.
रुमेसा के इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- 'यह मेरी पहली हवाई जहाज की सवारी थी लेकिन यह निश्चित रूप से मेरी आखिरी नहीं होगी. हर उस व्यक्ति को दिल से धन्यवाद जो मेरी यात्रा का हिस्सा रहा.' रुमेसा करीब छह महीने तक अमेरिका में ही रहेंगी.
'द ग्रेट खली' से भी लंबी हैं रुमेसा
रुमेसा, तुर्की की रहने वाली हैं और उनकी लंबाई 7 फीट 7 इंच है. जब कि दलीप सिंह राणा उर्फ 'द ग्रेट खली' की लंबाई 7 फीट 1 इंच है. उनके नाम तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं, जिसमें सबसे लंबी जीवित किशोरी (Tallest Living Teenager) का रिकॉर्ड शामिल है. इसके साथ ही रुमेसा के पास सबसे लंबा हाथ पंजा होन का भी रिकॉर्ड है. उनका दाहिना हाथ 9.81 इंच जबकि बायां हाथ 9.55 इंच का है.
25 वर्षीय रुमेसा गेलगी आमतौर पर व्हीलचेयर का उपयोग करती हैं, क्योंकि वो वीवर सिंड्रोम से पीड़ित हैं, जो कि एक दुर्लभ आनुवंशिक विकार है. इसके चलते शरीर का विकास तेजी से होता है.