scorecardresearch
 

'सैलरी कम है..' बोलकर घर से बोरिया-बिस्तर लेकर ऑफिस में शिफ्ट हो गया कर्मचारी

शख्स का दावा है कि उसे ऑफिस काम के लिए इतनी भी सैलरी नहीं मिलती वो अपने लिए घर का किराया दे सके, इसलिए उसने ये कदम उठाया.

Advertisement
X
ऑफिस में रहने लगा शख्स (Credit: calm.simon/TikTok)
ऑफिस में रहने लगा शख्स (Credit: calm.simon/TikTok)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शख्स ने टिकटॉक पर शेयर किया वीडियो
  • 12 मिलियन व्यूज मिले, ऑफिस को बना लिया घर

कम सैलरी का विरोध दर्ज कराने के लिए एक शख्स ने अनोखा तरीका अपनाया. वो अपना बोरिया-बिस्तर लेकर ऑफिस में ही शिफ्ट हो गया. शख्स का कहना था कि उसकी सैलरी इतनी कम है कि वो किराये के घर में नहीं रह सकता, इसलिए उसने ऑफिस में ही बिस्तर लगा लिया. वो अपनी डेस्क के नीचे स्लीपिंग बैग में सोने लगा. 

यह मामला अमेरिका का है. जहां TikTok पर सिमोन (Simon) नाम के शख्स ने एक वीडियो अपलोड करते हुए इस घटना के बारे में बताया है. वीडियो में सिमोन अपनी जरूरी चीजें और बिस्तर आदि लेकर ऑफिस क्यूबिकल में शिफ्ट होते हुए दिख रहे हैं. 

'ऑफिस से इतनी सैलरी नहीं मिलती कि..'

उनका कहना है कि वो घर से अपने सारे सामान के साथ यहां रहने आए हैं क्योंकि ऑफिस से उन्हें इतनी सैलरी नहीं मिलती कि वो घर का किराया दे सके. सिमोन के मुताबिक, उनके ज्यादातर साथी घर से ही काम कर रहे हैं. ऑफिस खाली रहता है ऐसे में उन्हें यहां रहने की पर्याप्त जगह मिली हुई है. 

सिमोन ने ऑफिस के अपने केबिन में कपड़े, बैग, स्लीपिंग बैग आदि लगाकर उसे पूरी तरह से घर में तब्दील कर दिया. वो नहाने-धोने के लिए ऑफिस के बाथरूम का इस्तेमाल करते और ऑफिस के ही फ्रिज में अपने खाने-पीने का सामान रखते. हालांकि, 3-4 दिन बाद ही ऑफिस की तरफ से सिमोन को ऐसा ना करने के निर्देश दिए गए. साथ ही HR ने उन्हें सोशल मीडिया से ऑफिस में रहने के वीडियो हटाने के लिए भी कह दिया. टिकटॉक पर सिमोन के इस वीडियो को करीब 12 मिलियन बार देखा गया. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement