Millionaire Fourth Marriage: अमेरिका में रहने वाले 51 वर्षीय करोड़पति ब्रैंडन वेड (Brandon Wade) चौथी शादी करने जा रहे हैं. उनकी चौथी पत्नी 21 साल की डाना रोजवेल (Dana Rosewall) होंगी. ब्रैंडन एक डेटिंग वेबसाइट (Dating Website) चलाते हैं. इसी वेबसाइट पर उनकी और रोजवेल की मुलाकात हुई थी. कुछ ही दिनों बाद दोनों में प्यार हो गया और उन्होंने सगाई कर ली. अब ये कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहा है.
ब्रैंडन वेड कहते हैं कि डाना रोजवेल के रूप में उन्हें सच्चा प्यार मिल गया है और वो अब उन्हीं के साथ आगे की जिंदगी गुजारने वाले हैं. हालांकि, कभी उन्होंने प्यार को लेकर कहा था कि 'गरीब लोगों द्वारा प्यार का आविष्कार किया गया', लेकिन अब वो रोजवेल को अपना सच्चा प्यार बता रहे हैं.
कपल के बीच 30 साल का एज गैप
बता दें कि ब्रैंडन वेड और डाना रोजवेल के बीच 30 साल का एज गैप है. 2020 के आखिर में मिलने के बाद दोनों ने शादी करने का प्लान किया था. 'डेली मेल' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रैंडन ने रोजवेल से तलाक ना लेने की कसम खाई है. दरअसल, ब्रैंडन की पिछली तीन शादियां टूट चुकी हैं. उनके जीवन में कई गर्लफ्रेंड्स भी रही हैं, लेकिन उनकी किसी के साथ लंबे समय तक नहीं बनी.
ब्रैंडन ने बताया कि तीन शादियां टूटने के बाद कई महिला पार्टनर बनीं लेकिन रोजवेल से मिलने तक उन्हें कभी प्यार नहीं मिला. उन्होंने कहा कि रोजवेल ने मेरा नजरिया बदल दिया है. वो कहते हैं- 'मेरा और रोजवेल का प्रेम शाश्वत, कालातीत और इस जीवन से परे है.'
Multi-millionaire, 51, claims he's 'waiving his right to divorce' his 21-year-old FOURTH wifehttps://t.co/dbhPUNpDRg
— Daily Mail Femail (@Femail) March 10, 2022
बकौल ब्रैंडन- 'जब हम पहली बार मिले थे तो हम दोनों में से कोई भी शादी नहीं करना चाहता था, लेकिन अब हमने शादी करने का फैसला किया है क्योंकि आखिरकार हम समझ गए हैं कि प्यार क्या है.'
कौन हैं ब्रैंडन?
आपको बता दें कि करोड़पति ब्रैंडन वेड एक अमेरिकी बिजनेसमैन हैं. वो एक ऑनलाइन डेटिंग कंपनी, InfoStream Group के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. पूर्व में वो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रहे हैं.