इस महिला का दावा है कि उसने बिना कोई नई स्किल सीखे केवल अपने आलस के दम पर खूब पैसा कमा लिया है. अब वो करोड़पति बन गई है. महिला का नाम पाविनी लर्टजीतबैनजोंग है. वो 42 साल की हैं. उनका कहना है कि उन्होंने लंबे वक्त तक मेहनत करने के चक्कर में अपनी जिंदगी बर्बाद कर दी. हालांकि शादी टूटने के बाद उनकी तकदीर बदलने लगी. उस वक्त पाविनी पर 100,000 डॉलर (करीब 83 लाख रुपये) का कर्ज हो गया था. जिसकी वजह से उन्हें अपनी जिंदगी में कुछ बदलाव करने पड़े. अब वो दूसरों को आलसी रहते हुए अमीर बनने के टिप्स दे रही हैं.
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, पाविनी अमेरिका के न्यूजर्सी की रहने वाली हैं. वो एक साल में 380,000 डॉलर (करीब 3.16 करोड़ रुपये) से अधिक की कमाई करती हैं. और इसके लिए उन्हें खुद को कोई कष्ट भी नहीं देना पड़ता. वो घर बैठे एक ही काम करती हैं और कभी ओवरटाइम नहीं करतीं.
पाविनी कहती हैं, 'मैं खुद को आलसी करोड़पति कहती हूं क्योंकि मैंने अपना पैसा बिना कोई नई स्किल सीखे कमाया है. मैं घर बैठे काम करती हूं, जिम पर पैसा बर्बाद नहीं करती, मुझे खाना पकाना पसंद नहीं है और न ही साफ सफाई और मैं नेटवर्किंग इवेंट्स में जाकर अपना समय बर्बाद नहीं करती. मैं एक आलसी लाइफस्टाइल को अपनाती हूं और इसने मुझे और बेहतर बना दिया है.' पाविनी कहती हैं कि उनके माता पिता थाईलैंड के बैंकॉक से अमेरिका आए शरणार्थी थे. उन्हें लगता था कि उन्हें बाकी लोगों से दस गुना ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी.
उन्होंने कहा कि पहले वो मेहनत भरे काम के लिए भी हां कर देती थीं. लोगों को खुश करने की कोशिश में लगी रहती थीं, ताकि कोई अच्छा मौका हाथ से न निकल जाए. लगता था कि सफलता केवल मेहनत से ही मिल सकती है. प्रमोशन के लिए खूब मेहनत करनी पड़ती थी. लेकिन 2019 में शादी टूटी. मार्च 2020 में तलाक होने का बाद लीगल फीस के कारण कर्ज बढ़ गया था. तभी कोरोना वायरस आ गया. मगर फिर कुछ बदलाव किए. जिसके बाद सब कुछ ठीक हो गया. पाविनी ने लोगों को अमीर बनने के चार टिप्स भी दिए हैं-
1. अगर आपको हर दिन खाना पकाना पसंद नहीं है, तो वीकेंड का एक दिन निकालें. फिर पूरे हफ्ते के खाने का इंतजाम कर लें.
2. अपने सभी बिल तुरंत दे दें. उसे बाद के लिए टालें नहीं.
3. जिम की मेंबरशिप पर पैसा खर्च करने की चिंता न करें. खाना लेने के लिए बस कुछ कदम चल लें.
4. नेटवर्किंग इवेंट्स में जाने से बचें. अगर आपको लोगों के साथ जान पहचान बढ़ानी है, तो जा सकते हैं.
पाविनी कहती हैं कि उन्होंने हार्ड वर्क के बजाय स्मार्ट वर्क करने का फैसला लिया. केवल उन्हीं लोगों से ऑफिस में मतलब रखा, जो प्रमोशन दिलाने में मदद कर सकते हैं. सफल लोगों को ही अपना दोस्त बनाया. नेटवर्किंग इवेंट्स में जाना बंद किया. एक ही नौकरी में ओवरटाइम करने के बजाय बाकी का वक्त किसी दूसरे काम पर लगाने का फैसला लिया. अपना पैसा स्टॉक्स में निवेश किया, जिससे साल के 126,000 डॉलर आ जाते हैं. सबसे पहले इन पैसों से कर्ज चुकाया. इसके बाद तीन बेडरूम वाला घर खरीदा और परिवार के साथ बैंकॉक की यात्रा की. अब 2024 में कई अन्य देशों की यात्रा करने की योजना है.