scorecardresearch
 

ऑफिस में प्रेग्नेंट महिला को दिया जा रहा था Slow Poison, पकड़ी गई कलीग, वजह कर देगी हैरान

चीन के हुबेई प्रांत में एक गवर्नमेंट अफेलेटेड इंस्टीट्यूशन में काम करने वाली एक गर्भवती महिला के साथ जो हुआ वह उसने सपने में भी नहीं सोचा था. दरअसल, उसके बच्चे को गिराने के लिए उसे स्लो प्वाइजन दिया जा रहा था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (PEXELS)
सांकेतिक तस्वीर (PEXELS)

एक चीनी महिला ने ऑफिस के अधिक काम से बचने के लिए अपनी ही कलीग के साथ जो हरकत की वो सोच कर भी हैरानी होती है. हुबेई प्रांत में एक गवर्नमेंट अफेलेटेड इंस्टीट्यूशन में काम करने वाली एक गर्भवती महिला को दफ्तर में अचानक पानी का स्वाद अजीब लग रहा था. उसे ये समझ आ गया था कि ऑफिस के पानी में कुछ गड़बड़ है तो उसने सील्ड पानी लाना शुरू किया लेकिन स्वाद में अभी भी कुछ गड़बड़ थी. तभी उसने इसकी जांच का फैसला किया.

इसको लेकर चर्चा में गर्भवती महिला के एक दोस्त ने मजाक में कहा कि दफ्तर में कोई तुम्हें जहर देने की कोशिश कर रहा है. महिला ने इस बात को गंभीरता से लिया और अपने डेस्क पर रिकॉर्डिंग के लिए अपना टैब रख दिया.

इस टैब में रिकॉर्ड हुए वीडियो में उसने देखा कि जब वह अपनी डेस्क पर नहीं थी तो उसकी एक सहकर्मी ने वहां आकर उसकी पानी की बोतल में कुछ पाउडर जैसी चीज मिलाई और वहां से निकल गई.

वीचैट पर बातचीत के स्क्रीनशॉट के अनुसार, जब उसने कथित 'धीमा जहर' देने वाली कलीग को आड़े हाथ लिया और उससे सवाल किया तो उसके जवाब से स्तब्ध रह गई. उसने कहा कि वह उसके पानी में इसलिए धीमा जहर मिला रही थी ताकि उसकी प्रग्नेंसी टर्मिनेट हो जाए यानी बच्चा गिर जाए.

Advertisement

ऐसा इसलिए क्योंकि अगर वह प्रेग्नेंट रही तो मेटरनिटी लीव पर जाएगी और इस दौरान उसके (जहर देने वाली महिला) ऊपर  वर्कलोड बढ़ जाएगा. बस इसी वर्कलोड से बचने के लिए वह महिला की प्रेग्नेंसी को खत्म करने की कोशिश में थी.

पीड़ित महिला ने मामले को लेकर तुरंत ही पुलिस को सूचित कर दिया है और जांच चल रही है. अधिकारी इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं, क्योंकि अगर यह पता चलता है कि संदिग्ध किसी भी चीज की मदद से नुकसान पहुंचाने के इरादे से काम कर रही थी, तो यह अपराध हो सकता है.ये डरा देने वाला मामला चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग वर्कलोड के चलते ऐसे अपराध के बारे में जानकर हैरान हैं.
 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement