scorecardresearch
 

'जॉम्बी डॉल' से शादी करने वाली महिला ने किया 6 'बच्चे' होने का दावा!

महिला का कहना है कि उसने 13 साल पहले अपने माता-पिता से डॉल खरीदने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने डॉल को डरावनी बताकर खरीदने से इनकार कर दिया. जब कई साल बाद महिला की मां की मौत हो गई, तो पिता ने उसे जन्मदिन के गिफ्ट के रूप में जॉम्बी डॉल खरीदकर दे दी. 

Advertisement
X
जॉम्बी डॉल के साथ महिला (फोटो-youtube)
जॉम्बी डॉल के साथ महिला (फोटो-youtube)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला ने डॉल संग रचाई शादी
  • डॉल और अपने 6 बच्चे होने का किया दावा
  • एक और डॉल बॉयफ्रेंड से बढाई नजदीकी

अमेरिका में एक महिला ने जॉम्बी (Zombie) जैसी दिखने वाली डॉल से शादी (Married With Doll) करने के बाद दावा किया है कि अब उसके 6 बच्चे (Doll Kids) भी हैं. महिला का कहना है कि उसका एक 'एलियन बॉयफ्रेंड' (Alien Boyfriend) भी है. इस महिला का नाम फेलीसिटी (Felicity) है.

'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, फेलीसिटी ने जिस जॉम्बी डॉल से शादी रचाई है, उसका नाम कैली रोसी (Kelly Rossie) है. फेलीसिटी ने साल 2018 में उसके साथ शादी की थी. इस शादी में महिला के कुछ करीबी लोग शामिल हुए थे. शादी में फेलीसिटी की अन्य जॉम्बी डॉल भी शरीक हुईं थीं. शादी बड़े ही धूमधाम से की गई थी. 

फेलीसिटी का है कि उसने 13 साल पहले अपने माता-पिता से डॉल खरीदने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने डॉल को डरावनी बताकर खरीदने से इनकार कर दिया. जब कई साल बाद फेलीसिटी की मां की मौत हो गई, तो पिता ने उसे जन्मदिन के गिफ्ट के रूप में जॉम्बी डॉल खरीदकर दे दी.

Photo: Felicity/यूट्यूब

फेलीसिटी कहती है कि उसने एक समलैंगिक डॉल से शादी की है. उसका डॉल के साथ 10 साल की उम्र में प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था. अब दोनों के 6 बच्चे भी हैं. महिला का कहना है कि डॉल से शादी के बाद उसे सोशल मीडिया पर खूब आलोचना का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

इंसानों को डेट करने की कोशिश की

एक बार तो फेलिसिटी ने गुस्से में आकर डॉल को नष्ट कर दिया था और इंसानों को डेट करने की कोशिश की. लेकिन कुछ ही समय में उसका प्रेमी से 2020 में ब्रेकअप हो गया. जिसके चलते वह फिर से डॉल कैली रोसी के साथ रिश्ते में लौट आई. फेलिसिटी ने कहा- "मैंने लंबे समय तक डॉल को दूर रखने की कोशिश की लेकिन मैं नहीं कर सकी." 

फेलिसिटी कहती है कि उसका रॉबर्ट नाम के 'डॉल' के साथ भी अफेयर है, जिसे उसने 17 साल की उम्र में खरीदा था. वह अब मस्कुलर डॉल को अपना बॉयफ्रेंड मानती है और खुश है कि उसकी डॉल के बच्चों का एक "पिता" है. 

Advertisement
Advertisement