scorecardresearch
 

लड़की ने जिस कंपनी में नौकरी के लिए अप्लाई किया, उसी की बुराई करते हुए Video भेजा

Viral Interview: शैलेन मार्टिनेज (Chaylene Martinez) ने स्‍काईवेस्‍ट एयरलाइंस ( SkyWest Airlines) में नौकरी के लिए अप्लाई किया था. उसने गलती से इसी कंपनी की बुराई करते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया और कंपनी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया.

Advertisement
X
टिकटॉक पर इंटरव्‍यू का हिस्‍सा वायरल हो गया है
टिकटॉक पर इंटरव्‍यू का हिस्‍सा वायरल हो गया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला की वर्तमान नौकरी पर भी खतरा
  • महिला के वीडियो को 70 लाख के करीब लोगों ने देखा

Viral Interview Video: एक महिला ने जिस कंपनी में नौकरी के लिए अप्लाई किया, उसी की बुराई करते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और गलती से उसे कंपनी की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया. महिला ने इस घटना की कहानी टिकटॉक पर शेयर की है जो वायरल हो गई है. 

शैलेन मार्टिनेज (Chaylene Martinez) ने बताया है कि उसने स्‍काईवेस्‍ट एयरलाइंस ( SkyWest Airlines) में जॉब के लिए अप्लाई किया था. अप्लाई करने के दौरान कैंडिडेट को अपना एक वीडियो भी अपलोड करना था. इसी दौरान उनसे गलती हुई. अब इस वायरल वीडियो को 70 लाख बार टिकटॉक पर देखा जा चुका है.

असल में शैलेन अपने पुरुष मित्र से फोन पर बात कर रही थीं और कंपनी की आलोचना कर रही थीं, लेकिन उसे अंदाजा नहीं था कि यह बातचीत वीडियो के रूप में रिकॉर्ड हो रहा था और गलती से लाइव अपलोड भी हो गया. वह कंपनी द्वारा जॉब अप्लीकेशन में पूछे गए सवालों को लेकर मजाक बना रही थी.

यूं बर्बाद कर दी 7 करोड़ की चीज, Anand Mahindra ने क्या कहा?
 
अनजान लड़के संग डेट पर गई अरबपति की पत्नी, चार्ज किये इतने लाख रुपये

सफाई में क्‍या कहा 
शैलेन ने बताया कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि ये रिकॉर्ड हो रहा है, दरअसल- मैं प्रैक्टिस कर रही थी. हालांकि, इस बारे में स्‍काईवेस्‍ट एयरलाइंस की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.  बाद में शैलेन ने ये भी बताया कि उसे नौकरी नहीं मिली. 

Advertisement

वर्तमान नौकरी भी खतरे में 
वहीं शैलेन ने एक और वीडियो बनाया जिसमें उसने बताया कि अब उसकी वर्तमान नौकरी भी खतरे में हैं. क्‍योंकि उसके वर्तमान बॉस को पता चल गया है कि वह ट्रेंड कर रही है. शैलेन ने कहा कि उसे डर है कि अब उसकी ये नौकरी चली जाएगी. वहीं एक वीडियो में उसने ये भी कहा है कि कोई उसे 'हायर' कर ले. 

 

 

Advertisement
Advertisement