बीते कुछ समय में दुनिया के कई देशों में कॉस्मेटिक सर्जरी में ब्लंडर होते देखे गए हैं. यानी एक परफेक्ट सर्जरी के चांसेस काफी कम होते हैं. कहीं लोगों ने होंठो की शेप बेहतर करानी चाही तो शेप ही बिगड़ गई वहीं कभी किसी ने गाल बड़े कराने चाहे तो हद से ज्यादा बड़े हो गए. चीन से आया ताजा मामला संभवत: अब तक का सबसे भयानक है.
ठीक करानी थी आंखों के कोनों की असमानता
2021 में, चीन के शांदोंग के वेफ़ांग की रहने वाली झांग ने अपनी आंखों के कोनों की असमानता को ठीक करने के लिए वेफ़ांग कुइवेन लिरेंडू मेडिकल ब्यूटी क्लिनिक में डबल आईलिड सर्जरी करवाई. महिला का दावा है कि वास्तविक सर्जरी के दौरान उसे असुविधा महसूस हुई थी. सर्जरी के बाद उसे मालूम हुआ कि उसकी बाईं आंख की पुतली और उस आंख के कोने को एक साथ सिल दिया गया था.
पहले तो उसका ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने उसे बताया कि सब कुछ ठीक है, लेकिन फिर झांग को धुंधला दिखने लगा और फिर आई मूवमेंट भी कम हो गया. गड़बड़ी को ठीक करने की कोशिशों के दो साल बाद भी वह शारीरिक और मानसिक समस्याओं से जूझ रही है.
'आंख की पुतली और कोने में कनेक्शन'
झांग ने हाल ही में सोहू वीडियो को बताया,'नवंबर 2021 में, मेरी डबल आईलिड की सर्जरी हुई क्योंकि मेरी आंखों के बाहरी कोने असमान थे. डॉक्टर ने कहा कि वह कुछ एडजस्टमेंट करेंगे, लेकिन जब वह टांके लगा रहे थे, तो मुझे अपनी आंख की पुतली में असुविधा महसूस हुई. टांके हटाए जाने के बाद, मैंने अपनी आंख की पुतली और कोने के बीच एक धागे जैसा कनेक्शन देखा.
सर्जन, अस्पताल के निदेशक वांग ने मुझे आश्वस्त किया कि यह कोई गंभीर बात नहीं है और मुझे उन्हें अलग करने के लिए एक और ऑपरेशन की पेशकश की. दुर्भाग्य से, दूसरा ऑपरेशन असफल रहा. नतीजा ये हुआ कि मेरी बाईं आंख में सूजन आ गई. प्रक्रिया के एक सप्ताह बाद, आंख की पुतली और आंख का कोना एक बार फिर आपस में जुड़ गए. '
हालत ऐसी बिगड़ी कि डिप्रेशन में चली गई
उन्होंने आगे बताया कि 'तब से बाईं आंख की नजर धुंधली हो गई है और मैं केवल अपना सिर हिलाकर अपनी आंखों को बगल की ओर घुमा पा रही हूं.' अब झांग, शंघाई के एक अस्पताल में सुधारात्मक सर्जरी करवाना चाहती हैं, लेकिन उनके पास पैसे नहीं हैं. कथित तौर पर इस स्थिति के कारण वह डिप्रेशन में चली गई हैं.
'दूसरे लोग न करें ऐसी गलती'
झांग का दावा है कि उसने सर्जरी के लिए ब्यूटी क्लिनिक को 30,000 युआन ($4,200- लगभग 3.52 लाख रुपये) दिए थे, जिसे उसने खराब प्रक्रिया के बाद वापस मांगा था. लेकिन, उसका ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने पूरे पैसे लौटाने से इनकार कर दिया. बल्कि उसे केवल 1.17 लाख ही ऑफर किए गए और उसे आश्वस्त किया गया कि उसकी समस्या मामूली है और दूसरी सर्जरी से ठीक हो सकती है. महिला का दावा है कि ये पैसे भी डॉक्टर ने अभी तक नहीं दिए है. उसने कहा वह अपनी कहानी लेकर इसलिए आई ताकि दूसरे लोग ऐसी गलती न करें.
बता दें कि डबल आईलिड सर्जरी चीन में एक बहुत ही लोकप्रिय कॉस्मेटिक प्रक्रिया है, लेकिन गलत तरीके से किए जाने पर इसके नतीजे भयानक हो सकते हैं. 5 साल पहले ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें एक चीनी महिला डबल आईलिड सर्जरी के बाद अपनी आँखें पूरी तरह से बंद करने में असमर्थ हो गई थी.