scorecardresearch
 

'सपनों का पीछा कर रही हूं...', अचानक समुद्र में 'गायब' हो गई महिला, अखिरी पोस्‍ट वायरल

पति के साथ छुट्टियां मनाने गई महिला अचानक समुद्र में गायब हो गई. महिला ने अपने आखिरी पोस्‍ट में अपनी एक हॉबी के बारे में जिक्र किया, जिसे वह सीखने की कोशिश कर रही थी. उसका यह फेसबुक पोस्‍ट वायरल हो गया है. महिला को ढूंढने के लिए 40 घंटे का अभियान भी चलाया गया.

Advertisement
X
समुद्र में सर्फ करना सीख रही थीं क्रिस्‍टीन (Credit: Kristine Allen / Facebook )
समुद्र में सर्फ करना सीख रही थीं क्रिस्‍टीन (Credit: Kristine Allen / Facebook )

पति के साथ छुट्टियां मनाने गईं 60 वर्षीय महिला अचानक समुद्र में गायब हो गईं. दावा किया जा रहा है कि उन्‍हें 'टाइगर शार्क' ने शिकार बनाया. महिला का आखिरी फेसबुक पोस्‍ट भी वायरल हो रहा है, इसमें उन्‍होंने लिखा था कि वह अपना सपनों का पीछा कर रही हैं और समुद्र में 'सर्फ' करना सीख रही हैं. 

60 साल की क्रिस्‍टीन एलन अमेरिका के वाशिंगटन में बेलिंघम की रहने वाली थीं. वह अपने पति ब्‍लेक के साथ हवाई में छुट्टियां मनाने के लिए गई थीं. पति ब्‍लेक ने कहा कि वे 8 दिंसबर को हवाई के माउई (Maui) में तैरने का अभ्‍यास कर रहे थे. इसी दौरान उन्‍होंने देखा कि एक बड़ी 'शार्क टाइगर' मछली पास से गुजरी, इसके बाद उनकी पत्‍नी वहां से गायब हो गईं. मौके पर मौजूद कुछ प्रत्‍यक्षदर्शियों ने दावा किया उन्‍होंने शार्क को कुछ खाते हुए देखा. 

क्रिस्‍टीन के पति ने उन्‍हें समुद्र में तलाशने की कोशिश भी की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. पेशे से मसाज थेरेपिस्‍ट और लाइफ कोच क्रिस्‍टीन का 2 दिसंबर का फेसबुक पोस्‍ट वायरल हो रहा है, इस पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा था कि वह लंबे अर्से से समुद्र में 'सर्फ' करना सीखना चाह रही थीं. फोटो में वह बोर्ड पर चढ़ती हुई दिख रही हैं. 

Advertisement
क्रिस्‍टीन (फाइल फोटो)

क्रिस्‍टीन के पोस्‍ट पर उनके दोस्‍त भी इमोशनल कमेंट्स कर रहे हैं, कई दोस्‍तों ने उन्‍हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की. वहीं कई ऐसे लोगों ने भी उन्‍हें श्रद्धांजलि दी, जो उन्‍हें नहीं जानते थे. एक महिला ने कमेंट में लिखा कि जिस दिन क्रिस्‍टीन के साथ यह घटना हुई वह उसी इलाके में थी. वहीं कई लोगों ने लिखा कि उन्‍हें तो यकीन ही नहीं हो रहा कि इस तरह उनकी मौत हुई. 

क्रिस्‍टीन के गायब होने के बाद यूएस कोस्‍ट गार्ड के सदस्‍यों और माउई फायर डिपार्टमेंट के सदस्‍यों ने उन्‍हें समुद्र में 40 घंटे तक तलाशने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. 

इस मामले में 9 दिसंबर को 'डिपार्टमेंट ऑफ लैंड एंड नैचुअल रिसोर्स' के अधिकारियों ने कई लोगों के बयान के आधार पर इस बात की पुष्टि की संभवत: क्रिस्‍टीन को टाइगर शार्क ने खा लिया होगा. हालांकि, क्रिस्‍टीन की लाश बचाव दल में शामिल टीम को नहीं मिली. 

 

Advertisement
Advertisement