scorecardresearch
 

बेटी को सुनाई देती थी डरावनी आवाजें, दीवार के पीछे देखा तो खिसक गई पांव तले जमीन

एक महिला ने टिकटॉक पर अपने घर से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. उसने बताया कि मेरी बेटी को उसके कमरे में बीते 8 महीनों से देर रात डरावनी आवाजें आया करती थीं. इसके पीछे का राज पता चला तो परिवार खौफ में आ गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (tiktok/pexels)
सांकेतिक तस्वीर (tiktok/pexels)

कई बार पुराने घरों में किसी दीवार या अलमारी के पीछे कुछ ऐसा मिल जाता है जिससे लोग हैरान रह जाते हैं. ये कभी कोई ऐतिहासिक चीज होती है तो कभी डरावनी. हाल में एश्ले नाम की एक महिला ने टिकटॉक पर अपने घर से जुड़ा ऐसा ही किस्सा शेयर किया. उसने बताया कि मेरी बेटी को उसके कमरे में बीते 8 महीनों से देर रात डरावनी आवाजें आया करती थीं.

महिला ने बताया कि हम इस बात को लेकर लंबे समय से परेशान थे.  तभी एक दिन हमारी नजर दीवार में बने एक सुराख पर पड़ी.इसी सुराख से जब हमने थर्मल कैमरा की मदद से उस पार देखने की कोशिश की तो नजारा डरा डेने वाला था. दीवार के पीछे छोटे से हिस्से में लगभग 50,000 भिनभनाती मधुमक्खियों का झुंड था.

एश्ले ने इसका पूरा वीडियो शेयर किया तो लोगों के ढेरों कमेंट आने लगे. अधिकतर लोगों ने पूछा कि आपने आखिर इन्हें घर से निकाला कैसे? इसपर एश्ले ने एक और वीडियो शेयर कर सब कुछ विस्तार से बताया. उसने बताया कि पहले दिन एक मधुमक्खी पालक ने दीवार से 20,000 मधुमक्खियाँ और 100+ पौंड (45 किग्रा) छत्ते हटा दिए. वह छत्ते को सुरक्षित रूप से एक नए घर में ले जाने में सक्षम है.'

Advertisement

इस बीच, दूसरे दिन, बी स्पेशलिस्ट ने अन्य 20,000 मधुमक्खियों को हटा दिया और किसी को भी डंक लगने से बचाने के लिए दीवार को सील कर दिया. उन्होंने एक अन्य क्लिप में बताया कि कैसे मधुमक्खियों ने 8 महीने के समय में 100 पाउंड से अधिक का वजन का छत्ता बनाया था.

जब एश्ले के फॉलोअर्स ने उनसे पूछा कि उसने अपने ही घर में इतने बड़े छत्ते पर अब तक ध्यान कैसे नहीं दिया. तो उसने जवाब दिया- 50,000 मधुमक्खियों को पनपने के लिए केवल कुछ मधुमक्खियों की जरूरत होती है आप शायद नहीं देख पाएंगे. लोगों ने उनके पोस्ट पर ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- मेरे घर में मैं 50 हजार मधुमक्खियां देखने से अच्छा कोई राक्षस देखना पसंद करूंगा. ये डरावना है. वहीं किसी और ने लिखा- मैं तो ऐसे में घर ही छोड़कर भाग जाता.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement