एक महिला को हैवी मेकअप के साथ यात्रा करने जाना भारी पड़ गया. जब वह एयरपोर्ट पहुंची तो सिक्योरिटी चेक के दौरान स्कैनर उसके चेहरे का मिलान पासपोर्ट पर लगी तस्वीर से नहीं कर पाया. इस वजह से सिक्योरिटी कर्मचारियों ने चीनी महिला को चेहरे से मेकअप हटाने को कहा.
दरअसल, शंघाई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली एक महिला को उस वक्त भारी फजीहत का सामना करना पड़ा, जब स्कैनर उसका चेहरा नहीं पहचान पाया. इस वजह से एयरपोर्ट पर उन्हें अपना भारी मेकअप साफ करने के लिए मजबूर होना पड़ा. क्योंकि, एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन चेकिंग के दौरान स्कैनर उसका चेहरा पासपोर्ट पर लगे फोटो से मिलान नहीं कर पा रहा था. इस वजह से महिला को अपना मेकअप साफ करना पड़ा. अब इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @wchinapost नाम के हैंडल से एक वीडियो साझा किया गया है. इसमें एक शर्मिंदा महिला यात्री को अपना चेहरे को पोंछते हुए दिखाया गया है, जबकि कैमरे के पीछे एक महिला- जिसे हवाई अड्डे का कर्मचारी माना जाता है - उसे इस तरह के भारी मेकअप के लिए डांट रही है.
पासपोर्ट पर लगे फोटो से दिख रही थी अलग
कथित कर्मचारी ने महिला यात्री को कहा कि जब तक आप अपने पासपोर्ट फोटो की तरह न दिखने लगें, तब तक सब कुछ साफ करते रहें. आपने ऐसा मेकअप क्यों किया? ऐसा करके आप सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान मुसीबत मोल ले रही हैं.
चेहरे पर लगा रखा था 'ब्राइड लेवल' मेकअप
अब वायरल हो चुके इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. इसमें दिखाया गया है कि कैसे विमान में सवार होने के लिए महिला सौंदर्य प्रसाधनों की 'ब्राइड लेवल' मेकअप लगा लेती हैं और फिर उसकी परतों को साफ करना पड़ता है. हालांकि, वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है कि वह आखिरकार सुरक्षा जांच से गुजर पाई या नहीं, लेकिन स्कैनर ने निश्चित रूप से महिला के चेहरे की उसके पासपोर्ट पर लगे फोटो से पहचान नहीं की.
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
इस वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है. एक यूजर ने लिखा है - यह कॉस्प्ले है, न कि केवल नियमित मेकअप.एक अन्य ने चुटकी लेते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि वह वास्तविक जीवन में फिल्टर लगाकर घूम सकती थी, है ना? वहीं एक यूजर ने बचाव में कहा कि वह पहले से ही अपना मेकअप पोंछ रही थी और काफी शर्मिंदा थी. वहीं एक अन्य ने कहा कि ऐसी स्थिति में किसी पर हंसना नहीं चाहिए.