एक इवेंट प्लानर लड़की ने अपने रिलेशनशिप को लेकर चौंकानेवाला खुलासा किया है. डेसीरी व्हाइट ने बताया कि कैसे पहली शादी के दौरान 'बेस्ट मैन' ने एक अजीबोगरीब स्पीच दिया. बता दें कि शादी के दौरान दूल्हे अपने सबसे खास साथी को बेस्ट मैन बनाता है.
डेसीरी व्हाइट ने बताया कि पहली शादी के एक साल बाद उसका तलाक हो गया. फिर लड़की ने उस बेस्ट मैन से ही शादी कर ली.
अमेरिका की रहने वाली 32 साल की डेसीरी व्हाइट ने अपने एक्स-हस्बैंड के साथ साल 2010 में शादी की थी. ब्रायंट व्हाइट शादी में दूल्हे का 'बेस्ट मैन' बना था.
लेकिन जब डेसीरी और उसके एक्स-हस्बैंड की शादी हो रही थी, तब ब्रायंट बेस्ट मैन का स्पीच दे रहा था. इस दौरान उसने कहा कि वो डेसीरी से हमेशा से प्यार करता आता है. नए जोड़े के सामने ही उसने कह दिया कि डेसीरी को उसके साथ होना चाहिए.
तब डेसीरी ने ब्रायंट को छोड़कर एक्स-हस्बैंड के साथ ही शादी रचाई थी. लेकिन एक साल बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद ब्रायंट, डेसीरी के पास गया और अपना प्यार जताया.
साल 2012 में डेसीरी और ब्रायंट ने शादी कर ली. और अब दोनों के चार बच्चे हैं.
डेसीरी ने कहा- ब्रायंट और मेरा एक्स-हस्बैंड बेस्ट फ्रेंड बन चुके हैं. क्योंकि वे लोग बहुत लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं. वह दोनों सारा काम साथ-साथ ही करते हैं.
'कहा मैं बहुत सुंदर दिख रही हूं'
डेसीरी ने कहा- जब कुछ साल पहले मैं शादी कर रही थी. तब शादी के दिन ब्रायंट ने बहुत ज्यादा पी ली थी. जब मैं लगभग तैयार हो चुकी थी. तभी मेरे पैरेंट्स के घर वह पहुंचा. और चुप-चाप मुझे घूरता रहा. मैंने उससे पूछा- क्या हुआ. उसने कहा कि मैं बहुत सुंदर दिख रही हूं. इससे पहले उसने मुझे कभी इस तरह से नहीं देखा था.
डेसीरी ने आगे बताया- मैंने सोचा कि ये मेरी शादी का दिन है इसलिए वो मुझसे अच्छे से पेश आ रहा है. हमलोग शादी के लिए निकले. और उसने सच में बहुत ज्यादा पी रखी थी. मैंने उससे कहा कि इसके बावजूद उसे बेस्ट मैन का स्पीच देना है.
उस दिन को याद करते हुए डेसीरी बताती हैं कि जब ब्रायंट बेस्ट मैन का स्पीच देने गया. तब उसने कहा- 'मुझे वो लम्हा याद है जब मैंने पहली बार डेसीरी को देखा था. मुझे उससे प्यार हो गया था. मैं जानता था कि उसे मेरा ही होना है. मेरा मानना है कि जीवन में अब तक जितने भी लोगों से मैं मिला हूं डेसीरी उसमें सबसे खास है.
लेकिन तब मुझे पता चला कि उसका बॉयफ्रेंड है. मैंने सोचा कि डेसीरी को पाने के लिए मुझे अब कुछ करना ही पड़ेगा. लेकिन जब मैं उसके बॉयफ्रेंड से मिला तो हम दोस्त बन गए. मैं तुम दोनों से प्यार करता हूं- बधाई.'

डेसीरी ने कहा- ये सब इस तरह से हुआ था. मुझे याद है ब्रायंट से जब स्पीच शुरू किया था तब मेरे कान की घंटी बजने लगी थी. मैं बहुत इंट्रोवर्ट हूं. मैं उतने लोगों के सामने थी, मुझे पता नहीं चल रहा था कि ये सब क्या हो रहा है.