भारतीय यूट्यूबर मलिक एसडी खान, जिन्हें सोशल मीडिया पर ‘मलिक स्वैशबकलर’ के नाम से जाना जाता है, इन दिनों तुर्की में जबरदस्त विवादों में घिरे हुए हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने तुर्की की महिलाओं को लेकर अश्लील और आपत्तिजनक बातें कहीं, जिनके वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुर्की पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. हालांकि, अधिकारियों की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
वीडियो में की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां
मलिक ने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर पोस्ट किए गए वीडियो में वह हिंदी में ऐसी बातें करते दिखाई दिए, जिन्हें अश्लील और आपत्तिजनक है. माना जा रहा है कि उन्होंने जानबूझकर हिंदी में बातचीत की ताकि उनके साथ मौजूद विदेशी महिलाएं या स्थानीय लोग उनकी बातों को न समझ सकें, लेकिन तुर्की के सोशल मीडिया पर लोगों ने वीडियो को पकड़ लिया और भारी विरोध शुरू हो गया.
एक वीडियो में वे एक दुकान में घुसते हैं और वहां भारतीय झंडा न होने पर कर्मचारियों से बहस करते हैं और फिर गाली-गलौज पर उतर आते हैं. एक वीडियो में वे एक महिला को लेकर बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. एक क्लिप में वे राह चलती महिलाओं के शरीर और रंग पर बेहूदा टिप्पणियां करते देखे गए, जबकि एक अन्य वीडियो में वे महिलाओं को 'माल' और 'आइटम' जैसे शब्दों से संबोधित करते हैं.
देखें मलिक की इंस्टा पोस्ट
वीडियो बनाकर भी मांगी माफी
हिरासत में लिए जाने की खबरें
Turkiye Today वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मलिक को पिछले सप्ताह उनके वायरल वीडियो के चलते हिरासत में लिया गया. हालांकि तुर्की पुलिस ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
जब विवाद ने तूल पकड़ा, तो मलिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से विवादित वीडियो हटा दिए और तुर्की भाषा में एक माफीनामा पोस्ट किया. अपने बयान में उन्होंने कहा कि मैं दिल से माफी मांगता हूं. मेरा इरादा किसी की भावनाएं आहत करने का नहीं था. अगर मेरे शब्दों या हरकतों से किसी को दुख पहुंचा है, तो ये समझें कि वह अनजाने में हुआ. मैं खुद को लेकर आत्मचिंतन कर चुका हूं और वादा करता हूं कि भविष्य में बहुत अधिक सावधानी रखूंगा. पूरे सम्मान के साथ, मैं माफी मांगता हूं.
भारत-तुर्की रिश्तों पर असर
यह पूरा मामला ऐसे समय में सामने आया है जब भारत और तुर्की के बीच कूटनीतिक रिश्ते पहले से ही तनावपूर्ण हैं. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने तुर्की के पाकिस्तान के प्रति झुकाव और सैन्य सहयोग पर नाराजगी जताई थी. तुर्की के पाकिस्तान प्रेम और ड्रोन और सैन्य उपकरणों की आपूर्ति के कारण दोनों देशों के बीच संबंध और बिगड़ गए हैं.