
ईरान और इजरायल के बीच हालिया टकराव ने पूरे पश्चिम एशिया को हिला कर रख दिया है. बीते कुछ दिनों में इजरायल ने ईरान पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए हैं. इन हमलों में ईरान को भारी नुकसान हुआ है—उसकी सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी और ऑयल रिफाइनरी तक नष्ट हो चुकी हैं. इसके बावजूद ईरान अब भी इजरायल के लिए खतरा बना हुआ है, क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान के पास अब भी परमाणु बम बनाने की तकनीकी क्षमता बची हुई है.
अब भी बचा हुआ है ईरान का न्यूक्लियर प्लांट
इस पूरे ऑपरेशन के बीच एक अहम परमाणु केंद्र अब भी सुरक्षित है. वो है फोर्दो फ्यूल एनरिचमेंट प्लांट.यह केंद्र तेहरान से करीब 100 मील और कोम से 20 मील दूर एक पहाड़ के अंदर स्थित है. ईरान के दो प्रमुख यूरेनियम संवर्धन केंद्रों में से एक नतांज को आंशिक नुकसान पहुंचा है, लेकिन फोर्दो को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह केंद्र बेहद सुरक्षित है. यह पहाड़ के भीतर स्थित है और अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम से सुरक्षित है. यहां यूरेनियम को 60% तक संवर्धित किया जाता है, जो परमाणु बम बनाने की सीमा के काफी करीब है.
क्यों चर्चा में है ‘बंकर बस्टर’ बम
अब सवाल उठता है कि क्या इजरायल फोर्दो को तबाह करने के लिए 'बंकर बस्टर' बम का इस्तेमाल करेगा? इजरायल के अमेरिका में राजदूत येचिएल लाइटर ने भी कहा है कि जब तक फोर्दो को खत्म नहीं किया जाता, तब तक ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकना मुश्किल है.
हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि इजरायल के पास ऐसे गहरे और सुरक्षित ठिकानों को नष्ट करने की क्षमता नहीं है. ‘बंकर बस्टर’ बम जैसी तकनीक सिर्फ अमेरिका के पास है, और वह भी B-2 स्टेल्थ बॉम्बर्स के जरिए, लेकिन अमेरिका ने साफ कर दिया है कि वह इस संघर्ष में सीधे शामिल नहीं होगा.
क्या होता है ‘बंकर बस्टर’ बम?
‘बंकर बस्टर’ एक विशेष प्रकार का बम होता है, जिसे गहरे बंकरों, सुरंगों या कंक्रीट से बने ठिकानों को नष्ट करने के लिए तैयार किया गया है। ये बम ज़मीन में काफी गहराई तक घुसकर विस्फोट करते हैं, जिससे अंदर छिपे सैन्य ढांचे पूरी तरह तबाह हो जाते हैं.

इस बम की खासियत है कि यह 6 मीटर मोटी कंक्रीट या 30 मीटर मिट्टी को भेद सकता है. इसमें दोहरे चार्ज सिस्टम होता है.पहला सतह को तोड़ता है और दूसरा अंदर जाकर विस्फोट करता है. इसका वजन 2000 से 4000 पाउंड तक हो सकता है. इसकी तेज घूमती नोक ड्रिल की तरह काम करती है और लक्ष्य के भीतर पहुंचकर तबाही मचाती है.