स्कूल- कॉलेज का असाइनमेंट हो या फिर ऑफिस का प्रोजेक्ट, इसमें अक्सर ही हमें डेडलाइन पर काम करना होता है. इसके अलावा अगर आप किसी क्रिएटिव फील्ड में हैं या राइटर हैं तो भी डेडलाइन पर काम करने का प्रेशर होता है. कई बार आलस के चलते ये हो नहीं पाता. ऐसे में एक खास जगह है जो आपका सारा काम पूरा करा देगी. यहां हम आपको एक ऐसा कैफे के बारे में बता रहे हैं जो काम पूरा होने से पहले आपको घर ही नहीं जाने देता यानी ये कैफे आपको प्रेशर में लेकर आपसे आपका ही काम करा लेता है.
टारगेट को पूरा करना पड़ेगा
दरअसल जापान की राजधानी टोक्यो के कियोंजी में Anti-Procrastination Cafe के नाम से जाना जाने वाला एक कैफे है. यहां आप अपने प्रोजेक्ट टारगेट को यहां पूरा कर सकते हैं क्योंकि इस कैफे के कर्मचारी वास्तव में यह सुनिश्चित करेंगे कि आप सुस्ती न दिखाएं. साथ ही आप तब तक कैफे नहीं छोड़ सकते जब तक कि आप अपना तय टारगेट पूरा न कर लें. सोशल मीडिया पर इस कैफे को लेकर काफी चर्चा भी देखी जा रही है.
काम से बचने ही नहीं देगा कैफे
हम अक्सर काम पूरा करने, समय सीमा को पूरा करने की उम्मीद में कैफे जाते हैं. कभी काम हो जाता तो कभी नहीं होता. अब एक ऐसे कैफे की कल्पना करें जो आपको काम से बचने ही न दे.
..तब तक घर नहीं जा सकते
सोचिए कि कोई लगातार आपके सिर पर बैठा रहे और यह सुनिश्चित करे कि आप उस काम को पूरा कर लें जिसके लिए आप वहां आए थे. टोक्यो का यह कैफे यही करता है. यदि आप एक राइटर, एडिटर, प्रूफरीडर, वीडियो , निर्माता या मंगाका (जापानी ग्राफिक कलाकार) हैं, तो यह खास कैफे आपके है. क्योंकि जब तक आप अपना काम पूरा नहीं कर लेते तब तक कैफे आपको जाने नहीं देगा.
इस कैफे में जाने पर क्या होता है?
- कैफे पहले 30 मिनट के लिए 150 जापानी येन ($1.15 या 92 रुपये) चार्ज करता है, और उसके बाद हर एक घंटे के लिए 300 ($2.30 या 184 रुपये) लेता है.
- एक बार जब कस्टमर कैफे में जाते हैं, तो उन्हें कैफे को अपने बारे में जानकारी देनी होती है. इसमें नाम, प्रोजेक्ट टारगेट, और समय जब तक आप इसे खत्म करने के बारे में सोच रहे हैं. आप चाहें तो टकुआ कवई (कैफे के मालिक) से खुद परेशान करने या काम को लेकर बार-बार चेक करने के लिए कह सकते हैं.
- आप तब तक कैफे नहीं छोड़ सकते जब तक आप अपने लिए तय काम को पूरा नहीं कर लेते. ग्राहक अपने टारगेट को पूरा करते हैं, भले ही उन्हें कैफे के बंद होने के बाद तक रुकना पड़े.
- कैफे में बैठने की सीमित जगह है जिसमें केवल 10 सीटें हैं.
- यह चाय और कॉफी के अनलिमिटेड सेल्फ सर्विस रिफिल देता है. साथ ही स्नैक्स भी दिए जाते हैं.
और क्या कुछ है खास?
हाई-स्पीड वाई-फाई, डॉकिंग पोर्ट, लंबी कुर्सियां (जो आपको काम करने के लिए सीधी स्थिति में बैठने में मदद करेंगी)
प्रोग्रेस स्टेटस चेक- इन्स
आप जिस प्रकार की चाहें प्रोग्रेस स्टेटस चेक- इन चुन सकते हैं. इसमें जहां ग्राहक माइल्ड का ऑप्शन चुनता है तो उससे पूछा जाता है कि क्या उन्होंने अपना काम पूरा कर लिया है. अगर वह हार्ड को चुनता है तो कैफे का एक कर्मचारी पूछे खड़ा रहकर काम को लेकर लगातार प्रेशर बनाए रहता है.
कई लोगों को कैफे का ये थीम खूब पसंद आ रहा है तो कई लोग इसे बिलकुल बकवास बता रहे हैं. खैर इन दिनों ये कैफे इंटरनेट पर खूब चर्चाएं बटोर रहा है.