आम तौर पर नदियों में या तो बिल्कुल साफ पानी होता है या फिर मटमैला लेकिन शायद आपने सफेद रंग की नदी कभी नहीं देखी होगी. वर्जीनिया में बीते दिनों एक छोटी नदी में अचानक सफेद रंग का पानी बहने लगा तो लोग हैरान रह गए.
घबराकर लोगों ने इमरजेंसी सर्विसेज को फोन किया तो इसकी जांच की गई. लिंचबर्ग फायर डिपार्टमेंट ने एक फेसबुक पोस्ट में पूरे किस्से के बारे में बताया.
पोस्ट में उन्होंने लिखा- क्रू ने 911 पर एक कॉल का जवाब दिया जिसमें हेंड्रिक्स स्ट्रीट के पास एक नदी के बारे में बताया गया कि ये नदी पूरी तरह सफेद हो गई है और लोग इससे परेशान हो गए हैं.
वहां पहुंचे फायरफाइटर्स ने जांच के बाद बताया कि नदी के रहस्यमय तरीके से सफेद होने का कारण एक ब्लॉक्ड नाली थी जिससे ये सब हुआ था.
उन्होंने कहा कि पानी का सफेद रंग वेस्टओवर डेयरी प्लांट से निकले बेकार दूध के कारण था. विभाग ने कहा कि प्लांट में ड्रेन लाइन जाम होने के कारण दूध ओवरफ्लो होकर सीवर से बहकर नदी में चला गया.
उन्होंने आगे लिखा, ब्लॉकेज को साफ कर दिया गया है और ओवरफ्लो भी बंद हो गया है. साथ ही स्थानीय और राज्य जल संसाधन अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है.
विभाग ने कहा कि बह चुके वेस्ट दूध से "सार्वजनिक स्वास्थ्य को कोई खतरा नहीं है".
बता दें कि पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं जिसने लोगों को डरा दिया है. साल 2020 में भी कुछ समय के लिए रूस की एक नदी का रंग चुकंदर जैसा लाल हो गया था जिसके चलते स्थानीय लोग काफी हैरान-परेशान हो गए थे.
डेली मेल के मुताबिक, इस्कितिम्का नदी उन कई नदियों में शुमार है जिसका रंग रहस्यमयी तरीके से लाल हो चुका था.
माना जा रहा था कि इस नदी के रंग में ये बदलाव किसी प्रदूषण के चलते हुआ है. ये नदी रूस के दक्षिणी हिस्से में स्थित है.
केमोरेवो शहर के लोग ही नहीं बल्कि इस नदी में आने वाले बत्तख और बाकी जानवर भी नदी का रंग देख यहां आने से कतराने लगे थे.