उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट पर एक दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 14 अप्रैल की इस घटना में एक महिला फोटो या रील बनाते समय गंगा नदी में बह गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला कैमरे की ओर देखते हुए धीरे-धीरे नदी की तरफ बढ़ रही थी, तभी अचानक उसका पैर फिसलता है और वह गंगा के तेज बहाव में समा जाती है.
वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि नदी का बहाव इतना तेज़ है कि महिला खुद को संभाल नहीं पाती. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. हालांकि अब तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल सका है.
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने चिंता जताई है कि रील और सेल्फी के चक्कर में लोग अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
लोगों ने क्या कहा
रील बनाने की चाह में कई बार लोग अपनी खुद को भी जोखिम में डाल देते हैं. उन्हें परवाह नहीं होती है जहां वो खड़े हैं वहां उन्हें अपनी सेफ्टी की क्या प्रायरोरिटी लेनी है. वैसे ही नदी के घाट के किनारे खड़े होने की ये जरूर ख्याल रखना चाहिए कि नदी का बहाव कैसा है. कई ऐसे ही हादसे का वीडियो वायरल होता है.
रील की सनक
रील बनाने की सनक लोगों को किस हद तक ले जा सकती है, इसका ताज़ा उदाहरण उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में देखने को मिला. यहां एक युवक रेलवे ट्रैक पर लेटकर रील बना रहा था, और इसी दौरान उसके ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई. हैरानी की बात यह रही कि युवक को एक खरोंच तक नहीं आई.
यह खतरनाक करतूत कुसुम्भी रेलवे स्टेशन के पास की है, जहां रंजीत चौरसिया नामक युवक ने ट्रैक पर लेटकर एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो में वह शाहरुख खान की फिल्म 'बादशाह' के एक गाने पर एक्ट कर रहा था.