आपने ऐसे कई मामले सुने होंगे, जब बच्चों ने अपने माता पिता से किसी तरह का झूठ बोला हो. लेकिन एक शख्स ने इस मामले में भी हद पार कर दी. उसने उनसे झूठ कहा कि वो कॉलेज जा रहा है. जबकि उसे पहले साल में ही निकाल दिया गया था. वो उनके सामने फर्जी रिजल्ट पेश करता रहा. मामला अमेरिका का है. वॉल्टर नाम का ये शख्स वर्तमान में शादीशुदा है और इसके बच्चे भी हैं. लेकिन इसके माता पिता को आज भी नहीं पता कि उनसे वॉल्टर ने कितना बड़ा झूठ बोला था.
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर वॉल्टर के दोस्त ने उसकी पूरी कहानी बताई है. उसने दावा किया कि ऐसा कई साल पहले हुआ था. उसने लिखा, 'मेरे दोस्त ने अपने कॉलेज की पढ़ाई और ग्रेजुएशन करने का नाटक किया. हालांकि ऐसा कई साल पहले हुआ था. मैं बिग वेस्ट कोस्ट स्कूल गया था और वहां से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. कॉलेज के एक सेमेस्टर के बाद उसे निकाल दिया गया. वो ये बात अपने माता पिता को नहीं बता पाया. इसलिए वो हम दोस्तों के रिपोर्ट कार्ड लेकर उन पर अपना नाम और ग्रेड्स ए बी कॉपी पेस्ट करके उन्हें दिखा देता था.'
उसने बताया कि वॉल्टर के माता पिता उसे ट्यूशन के लिए पैसे भेजते थे. लेकिन वो अगले चार साल तक उनसे झूठ बोलता रहा. वो अलग अलग क्लास के बच्चों के रिपोर्ट कार्ड लेता और अपना नाम, ग्रेड्स कॉपी पेस्ट कर देता था. उसने ग्रेजुएशन सेरेमनी वाले दिन भी कैप और गाउन खरीदकर पहना. उसने दूसरे स्टूडेंट का डिप्लोमा लेकर घर पर दिखाया. इस दिन के बाद वॉल्टर घर गया और बाकी दिनों की तरह ही रहने लगा. आज वो एक सफल शख्स है. उसके पास बच्चे, परिवार और विरासत में मिली संपत्ति है. ये कहानी 100 फीसदी सच है. और आज मैं इसे आपको बता रहा हूं. इस कहानी को सुन सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.