टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी ड्रेसेज के लिए मशहूर हैं. कभी वो कांच से बनी ड्रेस में नजर आती हैं तो कभी सेफ्टी पिन वाली ड्रेस पहन सुर्खियां बटोरती हैं. हालांकि, ऐसी अनोखी या कुछ लोगों के शब्दों में अजीबोगरीब, ड्रेस पहनने वाली उर्फी अकेली नहीं हैं.
अमेरिकन मॉडल केंडल जेनर (Kendall Jenner) भी अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के लिए काफी पॉपुलर हैं. वो अपने ग्लैमरस लुक और बोल्ड अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. केंडल कभी टू-पीस ड्रेस में फैंस पर कहर बरपाती हैं तो कभी विंटेज लुक में अपनी अदाएं दिखाती हैं. इंस्टाग्राम पर केंडल की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं.
26 साल की केंडल जेनर के इंस्टाग्राम पर 238 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वहीं 24 साल की उर्फी जावेद के करीब तीन मिलियन ही फॉलोअर हैं. लेकिन दोनों ही सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती हैं. कभी अपनी ड्रेस की वजह से तो कभी अपने बोल्ड अंदाज की वजह से.
कुछ समय पहले उर्फी ने जब कट स्ट्रिप्स ड्रेस पहनी थी, तो कई लोगों ने उनकी ड्रेस को केंडल जेनर की कॉपी बताया था. दरअसल, केंडल लगभग वैसी ही ड्रेस अपने वीडियो में पहले ही पहन चुकी थीं.
इसी तरह हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ भी हुआ, जब वो ऑफ शोल्डर गाउन में डायरेक्टर करन जौहर की बर्थडे पार्टी में पहुंची. अनन्या का लुक देखकर कई यूजर्स ने कहा कि उनकी ड्रेस केंडल जेनर की कॉपी लग रही है. दरअसल, केंडल ने 2021 में Met Gala में वैसी ही ड्रेस पहनी थी.
केंडल जेनर की अतरंगी ड्रेस
बीते दिनों केंडल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो Dolce & Gabbana के गाउन में नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ड्रेस काफी टाइट होने की वजह से केंडल को चलने में काफी दिक्कत हो रही है.
कई लोगों ने उनके इस ड्रेसिंग सेंस के लिए ट्रोल भी किया.
जब उर्फी ने पहनी कांच की ड्रेस
पिछले हफ्ते उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो कांच के टुकड़ों से बनी ड्रेस में नजर आईं थीं. एक पार्टी में उर्फी ने व्हाइट डिजाइनर ब्रालेट को व्हाइट मिनी स्कर्ट संग टीम अप करके पहना था.
इतना ही नहीं एक बार तो उर्फी ने सेफ्टी पिन्स से जोड़कर ड्रेस तैयार की थी. सेफ्टी पिन्स से बनी मिडी ड्रेस को उर्फी ने ब्राउन कलर की बिकिनी संग पहना था.