scorecardresearch
 

UP के IAS अफसर की सब्जी बेचते हुए फोटो वायरल, जानिए क्या है माजरा

वायरल हो रही तस्वीरों में आईएएस अखिलेश मिश्र सब्जी बेचते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी ये तस्वीर खुद फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने एफबी के दोस्तों के साथ शेयर की थी. हालांकि, अब तस्वीरें फेसबुक पोस्ट पर दिखाई नहीं दे रही हैं.

Advertisement
X
सब्जी बेचते हुए आईएएस अखिलेश मिश्र
सब्जी बेचते हुए आईएएस अखिलेश मिश्र
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्रांसपोर्ट विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी हैं अखिलेश मिश्र
  • सब्जी बेचने पर फेसबुक पर IAS ने दी सफाई

उत्तर प्रदेश के एक आईएएस अफसर की सब्जी बेचते हुए तस्वीरें वायरल हो रही हैं. बताया जा रहा है कि सब्जी बेच रहे आईएएस अफसर का नाम अखिलेश मिश्र है और वह इन दिनों ट्रांसपोर्ट विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी हैं. तस्वीर वायरल होने के बाद आईएएस अखिलेश मिश्र ने फेसबुक पर सफाई दी है.

वायरल हो रही तस्वीरों में आईएएस अखिलेश मिश्र सब्जी बेचते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी ये तस्वीर खुद फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने एफबी के दोस्तों के साथ शेयर की थीं. हालांकि, अब तस्वीरें फेसबुक पोस्ट पर दिखाई नहीं दे रही हैं, लेकिन तस्वीर ट्विटर पर खूब वायरल हो रही है.

इन तस्वीरों में आईएएस अखिलेश मिश्र किसी बाजार में एक सब्जी की दुकान पर बैठे हुए हैं, जहां से वो सब्जी बेचते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी. इन प्रतिक्रियाओं के बाद आईएएस अखिलेश मिश्र ने फेसबुक पोस्ट करके सफाई दी है.

वायरल हो रही तस्वीर

आईएएस अखिलेश मिश्र ने कहा, 'मैं कल सरकारी कार्य से प्रयागराज गया था, वापस आते समय एक स्थान पर सब्जी देखने के लिए रुक गया, सब्जी विक्रेता एक वृद्ध महिला थीं, जिसने मुझसे अनुरोध किया कि मैं उनकी सब्जी पर नजर रखूं, वो एक पल में आती हैं, संभवत: उनका बच्चा दूर चला गया था.'

Advertisement

आईएएस अखिलेश मिश्र ने आगे लिखा, 'मैं यूं ही उनकी दुकान पर बैठ गया और इसी बीच कोई ग्राहक और वो सब्जी विक्रेता आ गईं, मेरे एक परम मित्र ने फोटो खींची और मजाकवश मेरे ही फोन से फेसबुक पोस्ट बना दी और रात में डाल दी, जिसे मैंने स्वयं आज देर से देखा.'

 

Advertisement
Advertisement