scorecardresearch
 

रूसी बॉर्डर के इतने अंदर घुसकर यूक्रेन ने कैसे किए ड्रोन अटैक, 5 Videos में देखें

1 जून 2025 को दुनिया हैरान हो गई, जब यूक्रेन ने दावा किया कि उसने रूस के अंदर 5 एयरबेस पर हमला कर 40 से ज्यादा बॉम्बर विमान तबाह कर दिए. यह हमला किसी मिसाइल से नहीं, बल्कि छोटे लेकिन बेहद खतरनाक FPV ड्रोन से किया गया था। यह हमला ऐसे वक्त हुआ, जब एक दिन बाद ही दोनों देशों के नेताओं की इस्तांबुल में अमेरिका समर्थित सीजफायर के लिए मुलाकात होने की संभावना थी.

Advertisement
X
यूक्रेन ने रूस पर ड्रोन से किए हमले. (Photo: Reuters)
यूक्रेन ने रूस पर ड्रोन से किए हमले. (Photo: Reuters)

1 जून 2025 को दुनिया हैरान हो गई, जब यूक्रेन ने दावा किया कि उसने रूस के अंदर 5 एयरबेस पर हमला कर 40 से ज्यादा बॉम्बर विमान तबाह कर दिए. यह हमला किसी मिसाइल से नहीं, बल्कि छोटे लेकिन बेहद खतरनाक FPV ड्रोन से किया गया था। यह हमला ऐसे वक्त हुआ, जब एक दिन बाद ही दोनों देशों के नेताओं की इस्तांबुल में अमेरिका समर्थित सीजफायर के लिए मुलाकात होने की संभावना थी.

इस हमले में ऐसे ड्रोन इस्तेमाल किए गए जो ट्रकों के अंदर छिपाए गए थे. अब इस हमले को pro-Moscow मिलिट्री ब्लॉगर्स ने 'रूसी पर्ल हार्बर' करार दिया है.

(FPV) ड्रोन का हुआ इस्तेमाल

यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (SBU) ने इस मिशन को अंजाम दिया है. इस हमले में (FPV) ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. इन ड्रोन ने रूस के 41 भारी बॉम्बर विमानों और अन्य युद्धक विमानों को निशाना बनाया. ये सभी विमान चार अलग-अलग एयरबेस पर तैनात थे. कई रिपोर्ट में दावा किया गया ये ड्रोन  रूस के अंदर 4200 से 4500 किलोमीटर तक घुसे.

यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (SBU) ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें रूसी एयरबेस पर जलते हुए बॉम्बर विमान दिखाई दे रहे हैं. इस हमले में A-50, Tu-95, और Tu-22 M3 जैसे रूसी सैन्य विमान नष्ट हुए। वीडियो में ड्रोन को ट्रकों से उड़ते हुए और सटीक हमले करते दिखाया गया है.

Advertisement

देखें वीडियो

रूसी टेलीग्राम चैनल 'Mash' पर वायरल हो रहे ये वीडियो यूक्रेन के धमाकेदार ड्रोन अटैक से जुड़े हैं, पहले वीडियो में दिखता है कि ट्रक के पिछले हिस्से से कई छोटे-छोटे ड्रोन तेजी से उड़ते हैं और आसमान की ओर रवाना होते हैं. माना जा रहा है कि इन्हीं ड्रोनों ने रूस के अंदर गहराई तक जाकर सैन्य एयरबेस को निशाना बनाया.

ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया जो रूस की तबाही को दिखाता है..

 

 

 

रशिया टाइम्स ने कई  वीडियो शेयर किए...

 

 रूसी टेलीग्राम चैनल 'Mash' के भी कई वीडियो सामने आए

 

FPV ड्रोन क्या होता है?

कई रिपोर्टों में बताया गया है कि इस हमले में FPV ड्रोन का इस्तेमाल किया गया.FPV यानी "पहली नजर से देखना", यानी ऐसा दृश्य मानो आप खुद ड्रोन के अंदर बैठे हों.FPV ड्रोन एक छोटा लेकिन बेहद ताकतवर ड्रोन होता है, जिसमें आगे की तरफ एक कैमरा लगा होता है. यह कैमरा रियल टाइम वीडियो ऑपरेटर को भेजता है. ऑपरेटर इस वीडियो को गॉगल्स या स्क्रीन पर देखता है, जैसे कोई वीडियो गेम खेल रहा हो — और ठीक उसी तरह ड्रोन को कंट्रोल करता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement