scorecardresearch
 

महिला को हुई अजीब बीमारी, नींद में करती है बेवकूफी, चढ़ गया लाखों का कर्ज

यूके की 42 साल की Kelly Knipes ने बताया कि इस डिसऑर्डर के चलते वह कर्ज में डूबती जा रही है. दरअसल, वह नींद में कुछ ऐसा करती है कि उसके क्रेडिट कार्ड से पैसे खर्च होते जाते हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

लोगों को नींद में चलने या बोलने की बीमारी होती है. अब नींद में चलता हुआ कहीं चला जाए तो ये बड़ी परेशानी तो है. लेकिन हाल में यूके की एक महिला में जो डिसऑर्डर मिला है वह कुछ ज्यादा ही बड़ी मुसीबत है. 42 साल की Kelly Knipes ने बताया कि इस डिसऑर्डर के चलते वह कर्ज में डूबती जा रही है.

पार्शियली जागी होती थी कैली

दरअसल, कैली नींद में ऑनलाइन शॉपिंग करती है जिसके चलते उसने अपने क्रेडिट कार्ड से  $3,800 यानी 3,17,000 रुपये खर्च कर दिए हैं जो कि अब उसे चुकाने हैं. 2018 में, उन्हें पैरासोमनिया का पता चला था, यह एक ऐसा डिसऑर्डर है जिसमें नींद के दौरान लोग असामान्य और अलग व्यवहार करते हैं. पैरासोमनिया से पीड़ित व्यक्ति अलर्ट, चलते या बात करते हुए, या खाते हुए या ऐसी चीजें करते दिखता है कि कोई समझ ही नहीं पाएगा कि वह नींद में है. उसे खुद पता नहीं होता क्योंकि वह पार्शियली जागा होता है.

ऑर्डर किया था ढेर सारा सामान

बीते कुछ समय कैली के पास कई कूरियर पैकेज आए जिन्हें कब ऑडर्र किया गया वह समझ नहीं पा रही थी. वह सोते समय कई चीजें ऑर्डर करती थी, जैसे नेट, पोल और बैकबोर्ड सहित एक प्लास्टिक बास्केटबॉल कोर्ट. उसने पेंट के डिब्बे, किताबें, नमक और काली मिर्च के बर्तन, बच्चों के खेलने का घर और यहां तक कि फ्रिज तक ऑनलाइन ऑर्डर किया था.  

Advertisement

नींद में स्कैमर को देदी अपनी अकाउंट डीटेल

कैली ने माना 'मुझपर कर्ज चढ़ता जा रहा था. जब मैं ऑनलाइन चीजें खरीदती थी तो मुझे कभी भी कोई क्रेडिट कार्ड डीटेल भी नहीं डालनी पड़ती थी क्योंकि यह सब मेरे फोन पर पहले से सेव था. हद तो तब हो गई जब उसने नींद में टेक्स्ट मैसेज पर एक स्कैमर को अपनी अकाउंट डीटेल दे दी. जब वह नींद से जागी तो उसके अकाउंट से  $317 (26,000 रुपये) गायब थे. कैली ने कहा- अगर मैं नींद में न होती तो ऐसी गलती कभी नहीं करती.

नहीं रिटर्न कर पाई कोई सामान

कैली ने बताया- इस घटना के बाद मेरे साथ स्कैम की कई कोशिशें हुई लेकिन बैंक इसे रोकने में सक्षम  रहा. मुझे कई बार अपना कार्ड कैंसिल करना पड़ा . कैली ने कहा-  मुझे संदेह है कि स्कैमर्स ने मेरी जानकारी बेच दी है. दुख की बात ये हैं कि  एक इवेंट बिजनेस चलाने वाली कैली अपने द्वारा खरीदी गई अधिकतर चीजें रिटर्न नहीं कर सकीं. उन्होंने कहा, "मैं हैरिबोस जैसे किसी भी नॉन रिटर्नेबल फूड प्रोडक्ट को रिटर्न नहीं कर सकी. मैंने पेंट के डिब्बे खुद रखे और खिलौने मेरे बच्चों ने मुझे रिटर्न नहीं करने दिए. आखिरकार मुझे सबका पैसा चुकाना पड़ा.

Advertisement

नींद में शॉपिंग की आदत

उन्होंने कहा- हर कोई सोचता है कि यह मज़ेदार है लेकिन ऐसा नहीं है. ये बहुत गंभीर है. तीन विकलांग बच्चों की माँ के रूप में नाइप्स नींद की गोलियों से परहेज करती हैं ताकि अगर उनके बच्चों को उनकी ज़रूरत हो तो वह रात भर अलर्ट रह सकें. उनकी ये स्लीपिंग हैबिट पहले बच्चे के जन्म के साथ ही शुरू हुई. नाइप्स ने नींद में चलना शुरू कर दिया था जिसके बाद उसे नींद में शॉपिंग की आदत हो गई. इस डिसऑर्डर के चलते और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जैसे वह डायबटीज की बहुत अधिक गोलियां खाने लगी है. कैली फिलहाल इस  डिसऑर्डर के इलाज की कोशिश में हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement