scorecardresearch
 

मैनेजर को युवतियों की ड्रेस से थी दिक्कत, शर्टलेस बताकर पब से निकाला बाहर

ब्रिटेन में एक 20 साल की महिला को अपने टॉप के चलते शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है. मॉली वुड नाम की ये युवती अपनी दोस्त के साथ वेदरस्पून पब में गई थीं लेकिन उन्हें वहां से वापस भेज दिया गया क्योंकि पब के मालिक का कहना था कि वे टॉप में नहीं बल्कि टॉपलेस आई हैं. 

Advertisement
X
मॉली वुड और एमी वुड (फोटो क्रेडिट: ट्रायंगल न्यूज)
मॉली वुड और एमी वुड (फोटो क्रेडिट: ट्रायंगल न्यूज)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पब में मैनेजर ने युवतियों को ड्रेस देखकर बाहर भेजा
  • इंग्लैंड टीम का फुटबॉल मैच देखकर पब गई थीं युवतियां

ब्रिटेन में एक 20 साल की महिला को अपने टॉप के चलते शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है. मॉली वुड नाम की ये युवती अपनी दोस्त के साथ वेदरस्पून पब में गई थी लेकिन उन्हें वहां से वापस भेज दिया गया क्योंकि पब के मालिक का कहना था कि वे टॉप में नहीं बल्कि टॉपलेस आई हैं. 

मॉली एक टेक वर्कर हैं. वे अपनी दोस्त एमी वुड के साथ इस पब में गई थीं. मॉली और एमी दोनों ने ब्लैक हॉल्टर क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहने थे. दोनों यूरो कप में इंग्लैंड की जीत को सेलेब्रेट करने के लिए पब गए थे. मॉली ने अपने एक टिकटॉक वीडियो में इस घटना को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि पहले तो उन्हें एंट्री मिल गई थी लेकिन कुछ देर बाद वहां मौजूद पब मैनेजर ने उन्हें निकाल दिया था.

फीमेल बाउंसर ने दी एंट्री लेकिन मैनेजर ने निकाला

मॉली ने टिकटॉक वीडियो में कहा- हमें पहले फीमेल बाउंसर ने पब में एंट्री दे दी थी लेकिन फिर इस पब के मैनेजर ने हमें निकाल दिया. मैं जानना चाहती थी कि क्या इस क्लब का कोई ड्रेस कोड है लेकिन मुझे इसे लेकर कोई जवाब नहीं मिला. मैं पिछले हफ्ते यही टॉप पहनकर इस पब में आई थी तब मुझे किसी ने कुछ नहीं कहा था. 

Advertisement

इसी बार में एक हफ्ता पहले सेम टॉप में आई थी युवती 

उन्होंने आगे कहा कि मुझे काफी शर्मिंदगी हुई थी लेकिन हमने दोबारा इस पब में जाने का फैसला किया. मैंने मैनेजर को कहा कि वो सेक्सिस्ट है क्योंकि वो मेरी एक टॉपलेस इंसान से तुलना कर रहा था. मैं टॉपलेस नहीं थी. मैंने एक टॉप पहना हुआ था. मैंने इसके बाद वीडियो बनाया था और मुझे सोशल मीडिया पर पता चला कि कई महिलाओं के साथ इस लोकप्रिय पब में ऐसी घटनाएं पहले हो चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement