scorecardresearch
 

एक शख्स को पति मानने के लिए भिड़ी दो महिलाएं, एक ने कहा- ये मेरी जाति का, तो मेरा हुआ

समस्तीपुर के मुफस्सिल और नगर थाना परिसर में ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां दो महिलाएं एक ही शख्स पर अपना-अपना दावा ठोंकती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
Representative Image-(AI)
Representative Image-(AI)

समस्तीपुर के मुफस्सिल और नगर थाना परिसर में ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां दो महिलाएं एक ही शख्स पर अपना-अपना दावा ठोंकती नजर आ रही हैं. पति के लिए दोनों का ऐसा संघर्ष था कि लोग देख कर दंग रह गए. बेचारा पति कभी एक तरफ तो कभी दूसरी तरफ खींचा जा रहा था, और वह खुद भी समझ नहीं पा रहा था कि आखिर करे तो क्या करे.

रिपोर्ट है ये एक महिला पति की कॉलर पकड़े हुए कह रही है-मैंने दूसरी जाति की होकर भी इससे शादी की है- जबकि दूसरी महिला जोर देकर कह रही है-हम यादव हैं, और मेरा पति भी यादव है. इस बीच, दोनों महिलाएं शख्स को अपनी ओर खींचने की कोशिश करती हैं.और देखते ही देखते मामला खींचतान और तकरार तक पहुंच जाता है.

 एक पति, और दो महिलाओं की खींचतान

थाना परिसर में खड़े लोग भी इस ड्रामे को देख कर हैरान रह गए. मामला इतना उलझ गया कि समझ में नहीं आ रहा था कि कौन सही है और कौन गलत. दोनों महिलाएं अपने-अपने दावे को लेकर डटी हुई थीं, और शख्स इस खींचातानी में चुपचाप खड़ा था, मानो कोई राह ही न सूझ रही हो.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब शेयर हो रहा है, और लोग इस पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. किसी ने इसे रील लाइफ की कहानी को रियल लाइफ में होता देखना बताया, तो किसी ने कहा कि यह घटना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं.फिलहाल, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि दोनों महिलाएं और यह शख्स किस जगह के रहने वाले हैं और मामला असल में क्या है. लेकिन यह घटना थाना परिसर में खूब चर्चा का विषय बन चुकी है.

Advertisement

बिहार में ऐसे अजीबोगरीब मामले नए नहीं हैं

बता दें, बिहार में ये नया मामला नहीं है. अक्सर रिश्तों से जुड़े विवाद और अनोखी घटनाएं सामने आती रहती हैं, जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगते. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. हाल ही में बिहार के नालंदा जिले में ही ऐसा दिलचस्प मामला सामने आया था. जिसमें परवलपुर थाने में दो औरते पहुंची और दोनों ने एक ही आदमी को अपने पति होने का दावा किया था .साथ ही उस आदमी को अपने साथ ही ले जाने की जिद पर अड़ गईं.


 

---- समाप्त ----
समस्तीपुर से जहांगीर आलम की रिपोर्ट
Live TV

Advertisement
Advertisement