scorecardresearch
 

अनूठी शारीरिक बनावट की वजह से देश में चर्चित थे जुड़वां भाई, संद‍िग्ध हालत में हुई मौत

दो स‍िर, दो पैर और चार हाथ वाले 21 साल के जुड़वा भाईयों की संद‍िग्ध हालत में मौत हो गई. अद्भुत शारीरिक बनावट की वजह से यह देश भर में चर्चित थे और देश-व‍िदेश से लोग इन्हें देखने आते थे.

Advertisement
X
धड़ से जुड़े जुड़वां भाईयों की मौत.
धड़ से जुड़े जुड़वां भाईयों की मौत.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चर्चित जुड़वां भाइयों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
  • अनूठी शारीरिक बनावट की वजह से देश भर में थे चर्चित

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के छोटे से गांव खैन्दा के चर्चित जुड़वां भाइयों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. खैन्दा गांव के रहने वाले जुड़वां भाई शिवनाथ और शिवराम की मौत को कई लोग संदेहास्पद बता रहे हैं, जबकी परिजनों की मानें तो मामूली बुखार के चलते जुड़वां भाइयों ने दम तोड़ा है.

बचपन से शरीर से जुड़े दोनों भाइयों की मौत के बाद इलाके में शोक की लहर है. दोनो भाई इलाके और छत्तीसगढ़ में ही नहीं देश भर में चर्चित थे. अनूठी शारीरिक बनावट की वजह से देश भर से है नहीं, विदेश से भी लोग उन्हें देखने के लिए आते थे. ये देश के ऐसे जुड़वां थे जिन्हें लोग एक जिस्म दो जान के नाम से जानते थे. शिवराम और शिवनाथ के 2 पैर, चार हाथ और दो सिर की अद्भुत शारीरिक बनावट थी.

श‍िवनाथ और श‍िवराम जुड़वां भाई.
श‍िवनाथ और श‍िवराम जुड़वां भाई.

जिले के खैन्दा गांव के रहने वाले 21 वर्षीय जुड़वां भाई शिवराम और शिव नाथ का जन्म सन 2000 में हुआ था. बताया जाता है कि इनके जैसे अनूठी शारीरिक बनावट के पूरे देश मे कही जन्म नहीं हुआ था जिसके कारण लोग इन्हें देखने दूर दूर से आते थे.

Advertisement

सोशल मीड‍िया पर भी चर्चित थे जुड़वां भाई 

इतना ही नहीं, दोनों जुड़वां सोशल मीडिया में भी खूब एक्टिव थे. चाहे इंस्टाग्राम हो फेसबुक हो या फिर ट‍िकटॉक, सभी प्लेटफार्म में दोनों भाइयों के कई मिलियन व्यूअर्स थे. हाल ही में दोनों का पेट्रोल पंप पर स्कूटी में पेट्रोल भराते वीडियो खूब वायरल हुआ था.

इधर, जुड़वां भाइयों की मौत के बाद इलाके में शोक की लहर है. घटना के बाद पुलिस मौके पर कई घंटों के इंतजार के बाद पहुंची. ग्रामीण आखिर मौत की वजह जानना चाहते थे लेकिन इस संदेहास्पद मौत का राज अब राज ही रह जाएगा. मीडिया के दखल के बाद जैसे-तैसे चौकी प्रभारी बीके सोम शमशान घाट पहुंचे जहां डेड बॉडी की शिनाख्त करने खुद ही डॉक्टर बन गए और मीडिया को ही डॉक्टर बन दोनों की नेचुरल डेथ करार देकर मामला रफादफा कर दिया.  उन्होंने एक बार भी पोस्टमॉर्टम करवाकर मौत की असली वजह जानने की कोशिश तक नहीं की. हालांकि घर वालों का ये भी कहना है कि 1 दिन पहले दोनों बुखार हुआ था लेकिन अचानक से हुई मौत के बाद पूरा मामला ही संदिग्ध हो गया है.

जुड़वां भाईयों की संद‍िग्ध हालत में मौत.
जुड़वां भाईयों की संद‍िग्ध हालत में मौत.

मौत की असल वजह सामने नहीं आ पाई

हालांकि, शिवनाथ और शिवराम चर्चित होने के साथ साथ नशे के भी आदी हो गये थे. उनकी मौत को नशे से भी जोड़कर देखा जा रहा है लेकिन पोस्टमॉर्टम न होने से मौत की असल वजह सामने नहीं आ पाई. मौत की वजह अब तक ग्रामीणों के हलक से नीचे उतर नहीं पा रही है.

Advertisement

आपको बता दें कि शिवराम और शिवनाथ जुड़वां भाइयों की स्टोरी कई नेशनल और इंटरनेशनल टीवी शो में चली थी. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इन भाइयों पर रिसर्च भी की थी. कई बार दोनों को शरीर से अलग करने की भी बात सामने आई थी, लेकिन शारीर‍िक बनावट की जटिलताओं की वजह से उन्हें अलग नहीं किया जा सका. 

 

Advertisement
Advertisement