scorecardresearch
 

बंजी जंपिंग में इस शख्स के साथ जो हुआ, कान पकड़ लेंगे खतरों के खिलाड़ी... 

चीन के मकाउ टावर में एक बुजुर्ग दुनिया के सबसे ऊंचे बंजी जंप से कूदकर दुर्घटना का शिकार हो गया. सांस की भयंकर दिक्कत के बाद उन्हें तुरंत उतारकर कोंडे एस. जनुआरियो अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.

Advertisement
X
फोटो- Getty Images
फोटो- Getty Images

बहुत से लोगों के एडवेंचर का शौक होता है. कई लोग एडवेंचर ट्रिप पर भी जाते हैं. लेकिन लगभग हर एडवेंचर एक्टिविटी में न सिर्फ जान का जोखिम होता है बल्कि इन्हें संचालित करने वाली कंपनियां लोगों से पहले ही दुर्घटना की जिम्मेदारी न लेने से जुड़े कागजात पर साइन करवा लेती हैं. ऐसे में कुछ दुर्घटना हो भी जाए तो कोई कुछ नहीं कर सकता. 

हाल में चीन के मकाउ टावर में एक बुजुर्ग ऐसी ही दुर्घटना का शिकार हो गया. 3 दिसंबर को 56 साल का शख्स दुनिया के सबसे ऊंचे 764ft के बंजी जंप से कूदा. लेकिन इसके तुरंत बाद उसे सांस आना बंद हो गई. कथित तौर पर उन्हें तुरंत उतारकर कोंडे एस. जनुआरियो अस्पताल ले जाया गया. यहां अगले दिन उसकी मौत हो गई.

द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, बंजी जंप संचालक एजे हैकेट के स्काईपार्क ने पुष्टि की है कि मौत की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि  बंजी जंप करने जा रहे लोगों से पहले ही उनके हेल्थ इशूज के बारे में जानकारी ले ली जाती है. हाई ब्लड प्रेशर, सर्जरी, शुगर और हार्ट डिजीज वाले लोगों को एक्टिविटी से रोका जाता है.

ऐसे में जांच चल रही है कि कहीं शख्स ने अपने स्वास्थ्य को लेकर कोई झूठ तो नहीं बोला था.बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी एडवेंचर के चक्कर में ऐसे हादसे होते रहे हैं. इसी सील एक शख्स तलाक का जश्न मनाने के लिए बंजी जंपिंग करने गया था, तभी उसके साख एक बड़ा हादसा हो गया.

Advertisement

रस्सी टूटने से वो 70 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया. इसके बाद उसकी गर्दन पर गहरी चोट आई है. शख्स का नाम राफेल दोस सांतोस टोस्टा है. वो ब्राजील का रहने वाला है. 22 साल के राफेल अपने तलाक के बाद ब्यूटी स्पॉट नामक स्थान पर गए थे, तभी उनके साथ ये हादसा हो गया. उनकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी में चोट आई है. कमर, चेहरा और शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी खरोंच हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement