scorecardresearch
 

'इस्लाम कबूल कर लें ट्रंप...,' इजिप्ट के मशहूर मौलाना की सलाह के बाद लोग सुझाने लगे नए नाम

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अपना खाड़ी दौरा पूरा किया. इस दौरे में वह सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) गए. अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका पहला विदेशी दौरा था, जिसके लिए उन्होंने खासतौर पर अरब के तीन देशों को चुना. डिप्लोमेसी के नजरिए से इस दौरे को एक अलग पहलू से भी देखा जा रहा है.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप से किसने की इस्लाम कबूल करने की अपील (Image Credit-RT)
डोनाल्ड ट्रंप से किसने की इस्लाम कबूल करने की अपील (Image Credit-RT)

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अपना खाड़ी दौरा पूरा किया. इस दौरे में वह सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) गए. अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका पहला विदेशी दौरा था, जिसके लिए उन्होंने खासतौर पर अरब के तीन देशों को चुना. डिप्लोमेसी के नजरिए से इस दौरे को एक अलग पहलू से भी देखा जा रहा है. कुछ जानकारों का मानना है कि इससे सुपरपावर अमेरिका की प्राथमिकताओं में बदलाव का संकेत मिल रहा है.

अरब में ट्रंप का हुआ जोरदार स्वागत

दौरे के दौरान कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आईं, जिनमें ट्रंप का इन देशों में बेहद गर्मजोशी से स्वागत होता दिखा. सऊदी अरब के बाद ट्रंप बुधवार को कतर पहुंचे, जहां कतर के अमीर ने उन्हें खुद दोहा एयरपोर्ट पर रिसीव किया. ट्रंप का स्वागत पारंपरिक ऊंटों और उनके रेड साइबर ट्रक के साथ किया गया, जो काफी चर्चा में रहा. इस दौरान ट्रंप की दिलचस्पी अरब संस्कृति में भी दिखाई दी.

'ट्रंप तुम मुसलमान बन जाओ!'

इस दौरे का असर सोशल मीडिया पर भी साफ दिखाई दिया. जहां एक तरफ अरब के लोग ट्रंप की तारीफों के पुल बांध रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स उन्हें इस्लाम कबूल करने की दावत भी दे रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मिस्र के एक प्रमुख इस्लामी धर्मगुरु मुस्तफा अल-अदावी डोनाल्ड ट्रंप से इस्लाम अपनाने की अपील करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

देखें वायरल वीडियो

 

वीडियो में मौलाना अल-अदावी ट्रंप से कहते हैं कि इस्लाम कबूल कर लो. अल्लाह के सामने सिर झुका दो और निजात पाओ.यह वीडियो रूस की मीडिया संस्था रशिया टाइ्म्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया गया है. हालांकि यह साफ नहीं है कि यह वीडियो कब का है और किस संदर्भ में बनाया गया है. aajtak.in इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता.

वीडियो में ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की एक क्लिप भी जोड़ी गई है, जिसमें वे प्रार्थना सभा में मुस्लिम अजान को ध्यान से सुनते दिखाई दे रहे हैं.इस वीडियो पर मजेदार कमेंट भी आए. किसी ने उन्हें 'डोनाल्ड खान' कहा, तो किसी ने लिखा 'डोनाल्ड बिन ट्रंप'. एक यूजर ने तो ट्रंप की मुस्लिम टोपी पहने फोटो भी शेयर की.

देखिए लोगों ने क्या-क्या नाम दिया

 सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप का नया मुस्लिम नाम देने का सिलसिला जारी है. साथ मुस्लिम दुनिया में ट्रंप की अहमियत भी बढ़ रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement