scorecardresearch
 

ऐसे ठंडे पानी में डूबे थे Titanic यात्री! कितने सेकंड सह पाएंगे आप? म्यूजियम दे रहा अनुभव

1912 में टाइटैनिक डूबा उस समय समुद्र का तापमान बर्फ़ जमने के तापमान से भी नीचे था. अब अमेरिका में मौजूद टाइटैनिक म्यूजियम ने यहां आने वालों को उस तापमान का थोड़ा अहसास कराने का सोचा और इतने ही तापमान के पानी को रखा जिसमें लोग हाथ डालकर देख रहे हैं कि वे कितनी देर तक इसे बर्दाश्त कर सकते हैं.

Advertisement
X
फोटो- x@Rainmaker1973
फोटो- x@Rainmaker1973

1912 में विश्व के सबसे प्रसिद्ध जहाज टाइटैनिक का डूबना अपने समय की सबसे बड़ी दुर्घटना साबित हुई थी. इसमें 1,517 लोगों ने जिंदगी खोई और वो मौत भी दर्दनाक थी क्योंकि लोग बर्फीले पानी में जमकर मर गए थे. जिस समय टाइटैनिक डूबा उस समय समुद्र का तापमान बर्फ़ जमने के तापमान से भी नीचे था. हादसे से पहले जहाज के कप्तान स्टेनली लॉर्ड ने समुद्र का तापमान -2 डिग्री मापा था. ऐसा पानी 15 मिनट में किसी की मौत का कारण बन सकता है.

अब अमेरिका में मौजूद टाइटैनिक म्यूजियम जहां 400 से अधिक टाइटैनिक से जुड़ी वास्तविक चीजें हैं ने यहां आने वालों को उस तापमान का थोड़ा अहसास कराने का सोचा. म्यूजियम ने यहां उसी तापमान के पानी को रखा है और लोग इसमें कुछ सेकंड के लिए हाथ डालकर इसके खतरनाक होने का अहसास कर सकते हैं. ये लोगों के अहसास दिलाने के लिए है कि टाइटैनिक के यात्रियों की किस दर्द के बाद जान गई थी. ये म्यूजियम का नया अट्रैक्शन है.

म्यूजियम में एंट्री करते हुए आपको जहाज के वास्तविक यात्री के नाम वाला बोर्डिंग पास भी दिया जाता है. आप टाइटैनिक मेमोरियल रूम में जाकर ही ये जान सकते हैं कि वह व्यक्ति जीवित है या हादसे में मर चुका है. 22,000 वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में बने म्यूजियम का ये नया आकर्षण हाल ही में तब खबरों में आया है जब कुछ लोगों ने उसे ठंडे पानी में हाथ डालने की कोशिश की.

Advertisement

वायरल वीडियो में लोग कैमरे के सामने बारी-बारी से आते हैं. पहली महिला पानी में अपना हाथ डालते हुए बस इतना कहती है- ये खतरनाक है. मात्र बीस सेकंड में वह अपना हाथ बाहर कर लेती है.  इसके बाद एक आदमी अपना हाथ अंदर डालता है और कहता है कि मुझे बर्निंग सेंसेशन हो रही है. उसने आठ सेकंड के बाद अपना हाथ हटा लिया और बोला- उफ्फ... मैं मर जाऊंगा. तीसरी महिला ने उसकी जगह ले ली और अपना हाथ अंदर डालते हुए कहा- हे भगवान . 

म्यूजियम में एक ऑफर भी है कि अगर कोई 2 मिनट तक अपना हाथ पानी में डाले रखता है तो उसे 100 डॉलर का इनाम मिलेगा. लेकिन कोई ऐसा कर पाने से समर्थ नहीं दिखा. बता दें कि समुद्र की गहराई में समा गए इस जहाज़ के अवशेषों को ढूंढने में 70 साल से अधिक समय लगा. 1985 में एक रोबोट सबमरीन की सहायता से इसे ढूंढ निकाला गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement