scorecardresearch
 

'फोन चोर' को नचा- नचाकर पहुंचाया थाने, दिल खुश कर देगा मुंबई के पुलिसकर्मी का VIDEO

मुंबई के पुलिसकर्मी अमोल कांबले को डांसिंग कॉप के नाम से भी जाना जाता है. उनका हालिया इंस्टाग्राम वीडियो कुछ ऐसा ही इसमें वे एक फोन चोर को उसी के अंदाज में पकड़ लेते हैं और थाने ले जाते हैं.

Advertisement
X
फोटो- instagram@amolkamble2739
फोटो- instagram@amolkamble2739

देश दुनिया में कई बड़ी कंपनियों के अधिकारी से लिए सरकारी पदों पर बैठे कई लोगों की सोशल मीडिया पर अलग ही पहचान है. वे बतौर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और अपनी इंस्टाग्राम रील्स के लिए भी लोगों के बीच खास फेमस हैं. इन्हीं में से एक हैं मुंबई के पुलिसकर्मी अमोल कांबले. उन्हें डांसिंग कॉप के नाम से भी जाना जाता है.अक्सर ही उनके डांस के शानदार वीडियो वायरल होते हैं. 

ताजा वीडियो में वे टिकटॉक स्टार  Noel Robinson के साथ डांस करते हुए मुंबई पुलिस की ओर से लोगों को अहम मैसेज देते दिख रहे हैं. इसमें नोएल पहले एक सड़क किनारे खड़े शख्स का मोबाइल छीनकर भागने की कोशिश करते हैं और फिर वे अमोल से टकरा जाते हैं. नीयोल इतने में 'Calm Down' पर डांस करने लगते हैं. फिर अमोल भी डांस में उनको बराबर टक्कर देते हैं. और फिर उन्हें इस तरह खींचते हैं जैसे नचा- नचाकर थाने ले जा रहे हों. 

वीडियो को कैप्शन में अमोल ने लिखा- आप कहीं से भी हों, फर्क नहीं पड़ता. मुंबई पुलिस के सामने क्राइम किया तो वहीं होगा जो होना चाहिए. क्योंकि हम मुंबई पुलिस हैं.


 
नोएल रॉबिन्सन मई की शुरुआत में भारत आए थे और अपने डांस वीडियो से भारत में भी इंस्टाग्राम पर पॉपुलैरिटी हासिल की. इंस्टाग्राम पर टिकटॉकर के 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Advertisement

वहीं इंस्टाग्राम पर 377k फॉलोअर्स के साथ अमोल यशवंत कांबले ने अपने बायो में खुद को- मुंबई पुलिस के फील्ड अफसर और दिल से कलाकार बताया है. माहिम के रहने वाले अमोल कांबले 2004 में पुलिस बल में शामिल हुए. डांस उनका जुनून रहा है, और वह बचपन से ही डांस कर रहे हैं.

बता दें कि अमोल के ढेरों वीडियो वायरल होते हैं. हाल में उन्होंने एक्टर रणवीर सिंह के साथ भी डांस करते हुए वीडियो शेयर किया था. अमोल ड्यूटी के साथ अपने इस पैशन को भी बखूबी इंज्वाय करते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement