scorecardresearch
 

नहीं देखी होगी शेर और इंसान के बीच ऐसी दोस्ती! वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल

डीन श्नाइडर, जो स्विट्जरलैंड में जन्मे एक एनिमल लवर हैं. वे दक्षिण अफ्रीका में रहते हैं. इंस्टाग्राम की दुनिया में उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल उन्होंने अपने इंस्टा पेज पर शेरों के साथ अपने दोस्ती के रिश्ते को दिखाते हुए कई वीडियो शेयर किये.

Advertisement
X
(Photos: Dean Schneider/Instagram)
(Photos: Dean Schneider/Instagram)

किसी भी रिश्ते की बुनियाद भरोसा होती है. जहां एक-दूसरे पर विश्वास होता है, वहीं प्यार पनपता है. बिना विश्वास के प्यार की कल्पना नहीं की जा सकती. यह सिद्धांत सिर्फ दो इंसानों के बीच के रिश्ते पर ही लागू नहीं होता, बल्कि यह एक ऐसे जानवर और इंसान के बीच भी हो सकता है, जो आमतौर पर एक-दूसरे के लिए खतरनाक माने जाते हैं. हम बात कर रहे हैं शेर और इंसान की दोस्ती की. आप कह सकते हैं कि यह मुमकिन नहीं है. यह केवल जंगल बुक जैसी कहानियों में ही संभव है, लेकिन डीन श्नाइडर की जिंदगी इन सभी धारणाओं को गलत साबित करती है.

डीन श्नाइडर, जो स्विट्जरलैंड में जन्मे एक एनिमल लवर हैं, दक्षिण अफ्रीका में रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेरों के साथ अपनी दोस्ती को दिखाते हुए कई वीडियो शेयर किए हैं. इन वीडियो में श्नाइडर शेरों के बीच चलते हुए दिखाई देते हैं. कभी उनके फर को धीरे से सहलाते हुए. कभी उनसे प्यार से गले लगते हुए. यहां तक कि शेरों द्वारा खरोंचे जाने के बावजूद भी वे साथ रहते हैं. वीडियो देखकर कहीं भी यह महसूस नहीं होता कि यह दो शेर और एक इंसान हैं, बल्कि ऐसा लगता है जैसे ये शेर उनके बचपन के साथी हों.

देखें वीडियो


श्नाइडर ने एक वीडियो में ये भी समझाया कि शेर एक साथ मिलकर शिकार करते हैं, जिससे उनके सफल होने की संभावना बढ़ जाती है. भूख की स्थिति में उनका सामाजिक व्यवहार और भी मजबूत हो जाता है, जिससे उनकी आपसी बॉन्डिंग गहरी हो जाती है. शेर से जुड़ी इस अनोखी जानकारी से लोगों का ध्यान खींच रही है. 

Advertisement

देखें वीडियो

कौन हैं श्नाइडर

श्नाइडर, जो पहले एक एंटरप्रेन्योर थे, ने अपना जिंदगी एनिमल कंसर्वेशन के लिए डेडिकेट कर दिया है. वह दक्षिण अफ्रीका में 400 हेक्टेयर के विशाल एनिमल सैंक्चुरी में रहते हैं, जहां वह "हाकुना मिपाका" प्रोजेक्ट चलाते हैं. उनकी वेबसाइट के अनुसार, इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य, 'जानवरों को लोगों के दिलों में बसाना' है. श्नाइडर इस पर कहते हैं हम ह्यूमन्स केवल उन्हीं चीजों की रक्षा करते हैं, जिन्हें हम लव करते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement