
इस थीम पार्क को 'धरती पर नरक' कहा जाता है. ये इतनी डरावनी जगह है कि लोग यहां आने से भी डरते हैं. यहां टॉर्चर के बारे में बताने वाली मूर्तियां हैं. किसी का सिर गायब है, तो किसी के सिर पर मुर्गी का चेहरा है. ये जगह सिंगापुर के Haw Par Villa में मौजूद है. हालांकि इतनी डरावनी होने के बावजूद भी स्कूल यहां बच्चों को भेजते हैं. उन्हें यहां लाकर टॉर्चर के बारे में बताया जाता है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इसी वजह से स्कूल ट्रिप्स में बच्चों को यहां लाया जाता है. यहां लाकर उन्हें पाप और सजा के बारे में बताया जाता है. बच्चों को लोककथाओं के जरिए सिखाया जाता है कि पाप करने पर मृत्यु के बाद उसकी क्या सजा मिलती है. पार्क का कहना है कि बेशक वो 'धरती पर नरक' के नाम से जाना जाता है लेकिन चीनी और बुद्धिस्ट कल्चर के बारे में भी बताता है. लेकिन पार्क के भीतर ऐसे खौफनाक नजारे भी हैं, जिन्हें देखकर कोई भी डर जाए.

4000 वर्गमीटर की प्रदर्शनी में नरक के बारे में बताने वाली 10 अदालतें हैं. यही चीज सबसे भयानक भी है. यहां क्षत-विक्षत शरीर, मांस खाने वाले राक्षस और खून से लथपथ मूर्तियां हैं. दूसरे विश्व युद्ध के बाद अब यहां संग्रहालय है. इसे सिंगापुर सरकार को सौंप दिया गया था और तब से इसका इस्तेमाल लोगों को डराने के लिए किया जा रहा है. 10 कोर्ट यानी अदालतें चीनी लोककथाओं के आधार पर पाप और उसके बाद के जीवन में लोगों के साथ होने वाली चीजों के बारे में बताती हैं.
इस थीम पार्क में गुफा जैसे कमरे हैं, जहां लोगों को नरक की विभिन्न अदालतें देखने को मिलती हैं. इनमें पहली अदालत वो है, जहां आत्मा का परीक्षण किया जाता है. उसके बाद विकल्प खुलते हैं, एक सोने का और एक चांदी का पुल होता है. छठी अदालत मौत के बाद मिलने वाली पापों की सजा के बारे में बताती है.