प्लेन का सफर अक्सर सुरक्षित माना जाता है, लेकिन खराब मौसम में यह सफर कभी-कभी खतरनाक बन जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आसमान में जहाज को जोरदार तरीके से हिलते हुए देखा जा सकता है. आइये बताते हैं ये वीडियो कहां का है. किस फ्लाइट का है.
दरअसल ये वीडियो जापान के फुकुओका एयरपोर्ट का है. जहां लैंडिग के दौरान तेज हवाओं की वजह से जहाज को हिचकोले खाते हुए देखा गया. बता दें, जापान में शानशान तूफान ने कहर मचाया हुआ है.
डेलीमेल ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. उन्होंने लिखा- ये वीडियो जेजू एयर की फ्लाइट 1408 को क्यूशू द्वीप का है. जहां फुकुओका एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान तेज हवाओं की वजह से जहाज को हिलते हुए देखा गया.
वीडियो में देख सकते हैं जहाज किस तरह से एयरपोर्ट की ओर लैंडिग करते वक्त तेज हवाओं की वजह से हिल रहा है.
देखें पोस्ट
वीडियो को अब तक 1.2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और ये तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर सहम रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर लोगों की सांसें अटकी!
ये वीडियो के सामने आते ही लोगों ने फ्लाइट में यात्रियों की सुरक्षा की कामना करने लगें. वहीं एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा- कल्पना कीजिए, सोचो अंदर बैठे लोग हालत क्या होगी. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा - ये पाइलट की कुशलता की तारीफ बनती है.
जापान में शानशान तूफान का कहर
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जापान में शानशान तूफान ने कई क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई इसकी वजह से ढाई लाख से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट कहती है गुरुवार को गामागोरी में लैंडस्लाइड से एक घर दब गया, जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए. इस तूफान से पूरे देश में लगभग 10 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.