scorecardresearch
 

US में रहकर 12 साल की पढ़ाई-नौकरी, अब भारत लौटना चाहता है शख्स, बोला- बेरोजगारी से डरता हूं

अमेरिका में पिछले 12 साल से IT सेक्टर में काम कर रहे एक शख्स के लिए भारत लौटने का फैसला भारी पड़ गया. उन्होंने अपनी आपबीती Reddit पर शेयर की, जिसमें बताया कि इतने अनुभव और मजबूत स्किल सेट के बावजूद उन्हें भारत में अच्छी जॉब नहीं मिल रही.वह लगातार अप्लाई कर-करके थक चुके हैं, लेकिन उन्हें कहीं भी गंभीरता से नहीं लिया जा रहा.

Advertisement
X
 US से 12 साल बाद भारत लौटना चाहता है शख्स, बेरोजगारी से डरा
US से 12 साल बाद भारत लौटना चाहता है शख्स, बेरोजगारी से डरा

अमेरिका में पिछले 9  साल से IT सेक्टर में काम कर रहे एक शख्स के लिए भारत लौटने का फैसला भारी पड़ गया. उन्होंने अपनी आपबीती Reddit पर शेयर की, जिसमें बताया कि इतने अनुभव और मजबूत स्किल सेट के बावजूद उन्हें भारत में अच्छी जॉब नहीं मिल रही. वह लगातार अप्लाई कर-करके थक चुके हैं, लेकिन उन्हें कहीं भी गंभीरता से नहीं लिया जा रहा.

अमेरिका छोड़ भारत लौटने की वजह
Reddit पर पोस्ट शेयर करते हुए इस टेक प्रोफेशनल ने बताया कि उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन से मास्टर्स किया है. फिलहाल एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी में फुल-स्टैक डेवलपर के तौर पर काम कर रहे हैं. हालांकि, मां की तबीयत खराब होने और 78 वर्षीय पिता की देखभाल के लिए उन्होंने भारत लौटने का फैसला किया.

6 महीने से अप्लाई कर रहे, सिर्फ एक इंटरव्यू मिला
भारत में नौकरी की तलाश कर रहे इस शख्स ने बताया कि पिछले छह महीनों में उन्होंने कई जगह अप्लाई किया, लेकिन सिर्फ एक इंटरव्यू कॉल आई और उसमें भी रिजेक्शन मिल गया. उनका मानना है कि क्लाउड कंप्यूटिंग, Docker, Kubernetes जैसी नई टेक्नोलॉजी में अनुभव की कमी उनके करियर में बाधा बन रही है.

देखें पोस्ट

 

Reddit पर मांगी मदद, यूजर्स ने दिए ये सुझाव

Advertisement

Reddit पर उनकी पोस्ट वायरल होते ही इंटरनेट यूजर्स ने उन्हें कई सलाह दीं. कुछ लोगों ने कहा कि उनके पास Python और Django में मजबूत पकड़ है, जिससे वह फ्रीलांसिंग या रिमोट जॉब के जरिए कमाई कर सकते हैं. वहीं कुछ लोगों ने उन्हें अमेरिका में ही रहने की सलाह दी.

इस Reddit पोस्ट के सामने आते ही एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी के चलते IT इंडस्ट्री में पुराने अनुभव की वैल्यू घट रही है? कई यूजर्स का मानना है कि सिर्फ नई टेक्नोलॉजी सीखकर ही इस समस्या से निकला जा सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement