बाहर कई देशों में मई को दूसरे सप्ताह में Teachers Appreciation Week मनाया जाता है. इस दौरान लोग शिक्षकों को खास तोहफे देकर समाज में उनके योगदान के लिए उनको धन्यवाद देते हैं. इसके लिए कुछ स्थानीय संगठन टीचर्स को देने के लिए गुडी बैग भी तैयार करते हैं.
एक टीचर को चर्च से मिले ऐसे ही एक गुडी बैग में उसे जो गिफ्ट मिला वह थोड़ा हैरान करने वाला था. एरिन नाम के टीचर ने उसके टिकटॉक पर @nalgenefa आईडी से गुडी बैग का पूरा वीडियो बनाकर शेयर किया. इसमें
एक प्लास्टिक की पानी की बोतल, एक स्ट्रेस बॉल, एक छोटी नोटबुक, चैपस्टिक की एक ट्यूब, मैचिंग डोरी के साथ एक चाबी का गुच्छा, एक न्यूट्रीग्रेन बार, दो पेन, कैंडी, एक लॉलीपॉप, स्प्रे हैंड सैनिटाइज़र , चर्च की प्रार्थना में शामिल होने का इंविटेशन और एक चेरी शामिल थी. लेकिन इस सबके अलावा इसमें एक चीज कुछ ज्यादा ही अजीब थी, वह थी अंतिम संस्कार का 10% का डिस्काउंट कूपन. अजीब बात है क्योंकि ऐसी चीज भला कौन गिफ्ट में देता है.
टीचर ने वीडियो के साथ कहा- मैं एक पब्लिक स्कूल टीचर हूं और हर साल $43,000 तो कमा लेता हूं और मुझे Teachers Appreciation Week के तोहफे में ये मिला है. एरिन ने मजे लेते हुए कहा कि गुडी बैग में गिफ्ट का ये मेरा फेवरेट पार्ट है- 'वीवर एंड पीक्स मेमोरियल फ्यूनरल केयर हैंड सैनिटाइजर और एक बिजनेस कार्ड जिसमें दाह संस्कार सेवाओं पर 10% की छूट दी गई है.'
वीडियो में लोग एरिन की तरह ही हैरान थे। एक यूजर ने लिखा- 'दाह संस्कार कूपन?? हे भगवान'। एक अन्य ने चुटकी लेते हुए कहा, ये तो बिजनेस के लिए किसी के मरने का इंतजार कर रहे हैं.