सोशल मीडिया एक ऐसी चीज है जहां कभी भी कुछ भी हो सकता है. कई बार यहां मजाक- मजाक में लोगों के सपने भी पूरे हो जाते हैं. जैसे कभी किसी ने किसी बड़े बिजनेस मैन से कुछ यूं ही मांग लिया और उसने सचमुच में उसे वो चीज पहुंचा दी हो. या किसी खास ब्रांड ने अपने कस्टमर के लिए कोई सरप्राइज रख दिया हो. हाल में एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ. ये मामला स्विगी इंस्टामार्ट से जुड़ा है.
दरअसल, हाल में स्विगी इस्ंटामार्ट ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया. इसमें लिखा था- 'इस साल आप अपनी इच्छा की जो चीज नहीं खरीद सके वो हमें बताएं. हम उसे आपतक पहुंचाने की कोशिश करेंगे.' इसपर ढेरों लोगों ने कमेंट किए. इन्ही में से एक @KanjarKalesh नाम की आईडी से हिमांशू बंसल नाम के शख्स ने कमेंट करते हुए मजाक में लिखा- 'मैं इस साल हर हाल में हॉट महसूस करना चाहता था.'
कमाल की बात है कि स्विगी ने हिमांशू की ये इच्छा पूरी कर दी वो भी बिल्कुल अनोखे अंदाज में. स्विगी इंस्टामार्ट की टीम अचानक ही हिमांशू के घर पहुंच गई और उन्हें एक हीटर गिफ्ट किया. सरप्राइज बस इतना ही नहीं था बल्कि ये गिफ्ट उनके घर पूरे बैंड बाजे के साथ आया था. वायरल वीडियो में डिलीवरी एजेंट में हिमांशू को लाइव बैंड के बीच माला पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें हीटर दिया ताकि वह हॉट महसूस कर सकें.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद से लोगों ने स्विगी के विश लिस्ट वाले पोस्ट पर ढेरों कमेंट किए. साथ ही वायरल वीडियो पर भी मजेदार कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- हिमांशू सोचता होगा, बैंड बाजा ले आए दुल्हन भी ले आते. एक अन्य ने कहा- वो सब तो ठीक है लेकिन इसे मोहल्ले के सामने कितनी शर्म आई होगी.