scorecardresearch
 

हादसों से सबक नहीं! 310km/h की स्पीड से बाइक चलाई, Video बनाया

बाइकर दिलप्रीत का एक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इसमें वह 310 की स्‍पीड पर बाइक चलाते हुए नजर आए. हालांकि, इस वीडियो के सामने आने के बाद रोड सेफ्टी को लेकर भी सवाल उठे हैं. क्‍योंकि, जिस Western Peripheral Expressway पर यह बाइक चल रही थी. वहां कार के लिए भी मैक्सिमम 120km/h की स्‍पीड निर्धारित है.

Advertisement
X
दिलप्रीत ने 310 KM/H की स्‍पीड पर चलाई बाइक (Credit: Wild Wing Rider/YouTube)
दिलप्रीत ने 310 KM/H की स्‍पीड पर चलाई बाइक (Credit: Wild Wing Rider/YouTube)

एक लड़के ने 300 से ज्‍यादा की स्‍पीड पर बाइक चलाई. इसका वीडियो भी बनाया. यह वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में 310 की स्‍पीड पर लगातार चार बार बाइक चलाते हुए लड़का नजर आता है. हालांकि, यह कारनामा किसी रेसिंग ट्रैक पर नहीं, बल्कि वेस्टर्न पेरिफेरल- एक्स्प्रेसवे (Western Peripheral Expressway) पर किया गया. वीडियो सामने आने के बाद सेफ्टी को लेकर तमाम सवाल खड़े हो गए हैं.

हाल में पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे (Purvanchal expressway) पर फर्राटा भर रही बीएमडब्‍लू (BMW) हादसे का शिकार हो गई थी. बीएमडब्‍लू भी स्पीड लिमिट से कहीं अधिक स्पीड पर चल रही थी. हादसे में चारों कार सवार लोग मारे गए थे.

वहीं, इस बाइक के वीडियो को Wild Wing Rider यूट्यूब चैनल पर 20 अगस्‍त को अपलोड किया गया. बाइकर दिलप्रीत अपनी बाइक पर संडे राइड पर निकले हुए थे, उनके साथ दूसरे बाइकर्स भी थे.

वीडियो में दिलप्रीत ने बाइक से 250 की स्‍पीड तो कई बार पार की. 310 की स्‍पीड का आंकड़ा उन्‍होंने चार बार लगातार छुआ. 

वायरल वीडियो में दिलप्रीत Western Peripheral Expressway पर बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह कह रहे हैं कि तेज बाइक चलाना फन के साथ मेहनत का काम होता है. 

Wild Wing Rider के Insta पेज पर अपलोड की गई बाइक की फोटो

 
वीडियो में एक जगह ऐसी भी दिखी, जहां रोड पर पैच दिख रहा था. इस जगह भी दिलप्रीत 200 से 250 की स्‍पीड पर बाइक चलाते हुए नजर आए. जिन बाइकर्स के साथ वह संडे राइड पर निकले थे, उनमें वह सबसे आगे बाइक चलाते हुए दिखे. 

Advertisement

बाइकर दिलप्रीत ने वीडियो में कहा कि कोई भी ऐसा ना करें. दिलप्रीत के इस वीडियो में निंजा 2000, बीएमडब्‍लू, डुकाटी, अपाचे 310 जैसी कई तेज रफ्तार वाली बाइक नजर आईं. 

जब 300 की स्‍पीड छूने में एक्‍सप्रेस-वे पर हुआ हादसा!

इस वीडियो के सामने आने के बाद रोड सेफ्टी का मुद्दा फिर उठ रहा है. क्‍योंकि तेज स्‍पीड बाइकर्स के लिए तो प्राणघातक हो सकती हैं, वहीं सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों के लिए भी नुकसानदेह है.

उत्‍तर प्रदेश में सुल्तानपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Sultanpur-Purvanchal Express way) पर 14 अक्टूबर को रफ्तार भर रही बीएमडब्‍लू हादसे का शिकार हुई थी, यह कार भी 230 की स्‍पीड पर चल रही थी और ड्राइवर इसे 300 किलोमीटर तक ले जाने की फिराक में था. इस घटना से पहले का फेसबुक लाइव भी सामने आया था. बीएमडब्‍लू एक कंटेनर में जा घुसी थी और कार में बैठे चारों लोगों की मौत हो गई थी. 

 

Advertisement
Advertisement